यूपी में बिजली कटौती पर नाराज हुए सीएम योगी, ऊर्जा मंत्री और अफसरों को किया तलब

उत्तर प्रदेश में बिजली कटौती पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नाराजगी जताई है।

184

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में बिजली कटौती (Electricity Cut) और बिजली व्यवस्था पर सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने नाराजगी (Displeasure) जताई है। शुक्रवार देर रात सीएम ने ऊर्जा मंत्री एके शर्मा (Energy Minister AK Sharma) के साथ ही यूपी पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (UP Power Corporation Limited) के चेयरमैन एम देवराज को तलब कर नाराजगी जताई।

बिजली कटौती को लेकर सीएम योगी की ओर से सख्त निर्देश दिए गए हैं। सीएम योगी ने निर्देश दिया है कि बिजली आपूर्ति पर फीडर वार जवाबदेही तय की जाए। इस संबंध में उनकी ओर से निर्देशित किया गया है कि चाहे गांव हो या शहर, अगर ट्रांसफार्मर खराब है तो उसे तुरंत बदल दिया जाए। बिजली आपूर्ति को लेकर सीएम योगी ने निर्देश दिया है कि हर जिले की प्रतिदिन समीक्षा की जाए, साथ ही रोस्टर का पालन भी सख्ती से किया जाए। हर जिले में कंट्रोल रूम बनाया जाए, इसके साथ ही उन्होंने कहा कि डीएम खुद मॉनिटरिंग करें। सीएम योगी ने यहां तक कह दिया कि जरूरत हो तो अतिरिक्त बिजली सप्लाई करें, पैसे की कोई कमी नहीं है।

यह भी पढ़ें- कांग्रेस के भिड़ गए यूथ, क्या पड़ गई फूट?

बिजली आपूर्ति तय
सीएम योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिए कि भीषण गर्मी के बीच हर गांव-हर शहर को पर्याप्त बिजली मिले और जिला मुख्यालय पर 24 घंटे, तहसील मुख्यालय पर 22 घंटे और ग्रामीण क्षेत्रों में 18 घंटे बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। बिजली विभाग के अधिकारियों को सीएम योगी का निर्देश मिला। उन्हें हर फाल्ट पर हाजिरी लगाने का निर्देश दिया गया है।

देखें यह वीडियो- अवैध दरगाह हटाने को लेकर जूनागढ़ में बवाल, पुलिस और दंगाइयों में झड़प

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.