सीएम योगी का ऐलान, आगरा के जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन का नाम बदलकर होगा मनकामेश्वर मंदिर स्टेशन

मुख्यमंत्री योगी ने जामा मस्जिट मेट्रो स्टेशन को लेकर बड़ा एलान किया। उन्होंने साफ कर दिया कि जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन का नाम मनकामेश्वर मंदिर स्टेशन होगा।

312

आगरा (Agra) में मेट्रो संचालन (Metro Operations) के लिए तेजी से काम चल रहा है। बुधवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने फतेहाबाद (Fatehabad) के ताज ईस्ट गेट मेट्रो स्टेशन (Taj East Gate Metro Station) पर मेट्रो के हाई स्पीड ट्रायल रन (High Speed Trial Run) का उद्घाटन किया। इस दौरान सीएम योगी ने बड़ा ऐलान किया। सीएम योगी ने कहा कि अब जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन (Jama Masjid Metro Station) का नाम मनकामेश्वर मंदिर स्टेशन (Mankameshwar Temple Station) होगा। इससे पहले भी अटकलें थीं कि इस स्टेशन का नाम बदला जा सकता है।

आगरा में मेट्रो संचालन शुरू होते ही यह प्रदेश का चौथा शहर बन जाएगा, जहां मेट्रो रफ्तार पकड़ रही है। बुधवार को सीएम योगी ने कहा कि आगरा में मेट्रो रेल परियोजना पर काम की समय सीमा अगस्त 2024 थी, लेकिन जिस गति से काम चल रहा है, उससे लगता है कि यह फरवरी 2024 तक बनकर तैयार हो जाएगा।

यह भी पढ़ें- गुजरात में बड़ा फेरबदल, राज्य सरकार ने किया 70 आईपीएस अधिकारियों का तबादला

हाई स्पीड ट्रायल शुरू 
आपको बता दें कि आगरा में पहले भी मेट्रो का ट्रायल हो चुका है लेकिन तब इसकी स्पीड 40 किमी प्रति घंटा थी, लेकिन अब हाई स्पीड ट्रायल चल रहा है और इसकी स्पीड बढ़ाकर 60-80 किमी प्रति घंटा करने की तैयारी की जा रही है। अब तक की योजना के मुताबिक ताज ईस्ट गेट से मनकामेश्वर मंदिर स्टेशन तक 6 किलोमीटर में 3 एलिवेटेड स्टेशन बनकर तैयार हो चुके हैं।

देखें यह वीडियो- छत्तीसगढ़ में बड़ा रेल हादसा, मालगाड़ी के 11 डिब्बे पटरी से उतरे

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.