उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने प्रदेश में लू (Heat Stroke) और लू से हो रही मौतों (Deaths) और इससे बचाव के संबंध में सोमवार (19 जून) को अधिकारियों के साथ बैठक की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। वह प्रदेश में हर स्तर पर बचाव के पुख्ता इंतजाम करें। लोगों को हीट स्ट्रोक के लक्षण और इससे बचाव के बारे में जागरूक करें। राहत आयुक्त कार्यालय के स्तर से मौसम पूर्वानुमान का दैनिक बुलेटिन जारी किया जाए।
उन्होंने निर्देश दिए कि सभी नगर निकायों और ग्रामीण क्षेत्रों में सार्वजनिक स्थानों पर पानी की टंकियां रखी जाएं। बाजार और मुख्य मार्गों पर जगह-जगह पेयजल की व्यवस्था की जाए। इस कार्य में सामाजिक और धार्मिक संस्थाओं का भी सहयोग लिया जाए। सड़कों पर पानी का नियमित छिड़काव किया जाए। पानी की कमी से सर्वाधिक प्रभावित क्षेत्रों में टैंकरों से जलापूर्ति सुनिश्चित की जाए।
यह भी पढ़ें- MPPSC: असिस्टेंट रजिस्ट्रार भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, जानिए कैसे करें डाउनलोड
पशुओं के लिए चारे व पानी की समुचित व्यवस्था होनी चाहिए
इस गर्मी में पशु-पक्षियों को ध्यान में रखते हुए सीएम योगी ने निर्देश दिया कि आम लोगों को पक्षियों के लिए छोटे-छोटे बर्तनों में पानी और दाना रखने के लिए जागरूक किया जाए। सभी प्राणि उद्यानों और अभ्यारण्यों में हीट-वेव एक्शन प्लान को प्रभावी ढंग से लागू किया जाए। इसके साथ ही सीएम योगी ने पशुपालकों को लू में सुरक्षित रखने और गौशालाओं में पशुओं के लिए चारे-पानी की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए हैं।
देखें यह वीडियो- अगले वर्ष हमारे प्रभु श्री राम आने वाले हैं: सीएम योगी
Join Our WhatsApp Community