चुनावी सभा में विपक्ष पर गरजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर निशाना साधा। कहा कि प्रदेश की पहचान अब सेफ यूपी, स्वच्छ यूपी बन गई है।

227

उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव (Uttar Pradesh Municipal Elections) के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने 1 मई को यहां भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) उम्मीदवारों के समर्थन में आयोजित जनसभा (Public Meeting) को संबोधित करते हुए विपक्ष (Opposition) पर जमकर हमला बोला।

समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और कांग्रेस पर हमला बोलते हुए मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि भाई-बहन और बुआ-बबुआ की जोड़ी ने प्रदेश को बर्बाद कर दिया था। अब प्रदेश में किसी की बपौती नहीं है। अब उत्तर प्रदेश में जनता की ही बपौती है। जनता जनार्दन जो चाहेगी करेगी। हमारे नागरिक, हमारी बहन, बेटियां तय करेंगी कि उन्हें क्या करना है।

भारत पिछले नौ वर्षों में बदल चुका है: सीएम योगी
सीएम योगी ने कहा कि आज मुरादाबाद बदल चुका है। पहले पीतल नगरी थी। वो बंद होने के कगार पर थी। आज पीतल नगरी देश में एक्सपोर्ट का हब बन चुकी है। साथ में स्मार्ट सिटी बन गई है। मुरादाबाद के लिए एक विश्वविद्यालय भी हमने स्वीकृत कर दिया है। भारत पिछले नौ वर्षों में बदल चुका है। दुनिया में संकट की घड़ी में भारत संकटमोचक बन चुका है। प्रधानमंत्री के इस भूमिका का लाभ देश के 140 करोड़ लोगों को मिलता है। भारत में इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित हो रहा है। मेट्रो रेल हाइवे आईआईटी, एम्स सारे इंफ्रास्ट्रक्चर तेजी से बन रहे हैं।

भाजपा प्रत्याशियों को जिताने की अपील
उन्होंने कहा कि जो विकास कार्य और योजनाओं के लाभ से देश वासी वंचित थे, प्रधानमंत्री मोदी ने नौ वर्ष में कर के दिखा दिया है। आज उत्तर प्रदेश में पिछले छह वर्ष में, ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में 54 लाख आवास मिले, उज्ज्वला गैस कनेक्शन दिये गए। मुख्यमंत्री ने भाजपा के उम्मीदवारों को जिताने की अपील की।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.