Uttar Pradesh Politics: दिल्ली में अमित शाह से मिले सीएम योगी, उत्तर प्रदेश की राजनीति पर हुई चर्चा!

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अमित शाह से मिलने दिल्ली पहुंच गए हैं। सीएम योगी ने पीएम मोदी से मिलने का भी समय मांगा है।

200

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने दिल्ली (Delhi) स्थित अमित शाह (Amit Shah) के आवास पर सोमवार (10 जून) को शिष्टाचार भेंट (Courtesy Visit) की। सीएम योगी ने उन्हें नरेंद्र मोदी सरकार-3 में पुन: केंद्रीय मंत्री बनाए जाने पर पुष्प गुच्छ देकर बधाई दी। इस दौरान दोनों के बीच उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के बाद बदले समीकरण को लेकर सियासी चर्चा भी हुई।

उल्लेखनीय है कि 18वीं लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद रविवार को नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली और केंद्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी है। मोदी मंत्रीमंडल में अमित शाह बतौर कैबिनेट मंत्री फिर से शामिल किए गए हैं। शपथ ग्रहण के बाद आज सुबह उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनसे मुलाकात की।

यह भी पढ़ें- Modi 3.0: शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए विदेशी मेहमान, राष्ट्रपति ने रात्रिभोज देकर जताया आभार

सूत्रों की मानें तो इस दौरान दोनों के बीच काफी सहज बातें हुई और सियासी चर्चा भी की गई। अमित शाह ने योगी को पूरे मनोयोग के साथ उप्र में विकास कार्य करने की बात कही है।

यूपी में एनडीए को अच्छी सफलता नहीं मिली
लोकसभा चुनाव में एनडीए को उत्तर प्रदेश में बड़ा झटका लगा है। उसे 80 में से 36 सीटें मिलीं। भाजपा को 33, आरएलडी को 2 और अपना दल (एस) को 1 सीट मिली। यूपी में समाजवादी पार्टी को सबसे ज्यादा 37 सीटें मिलीं। इसके अलावा कांग्रेस को 6 और आजाद समाज पार्टी (काशीराम) को 1 सीट मिली। पिछले लोकसभा चुनाव (2019) में एनडीए ने उत्तर प्रदेश में अच्छा प्रदर्शन किया था। एनडीए ने यूपी की 80 सीटों में से कुल 64 सीटें जीती थीं। इसमें भाजपा को 62 और अपना दल को 2 सीटें मिली थीं।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.