मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के जनपद बुलंदशहर (Bulandshahr) में मंगलवार (17 अक्टूबर) को 632 करोड़ की 256 विकास परियोजनाओं (Development Projects) का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस मौके पर उन्होंने प्रदेश की सुरक्षा व्यवस्था (Security Arrangements) को लेकर पूर्व की सरकारों पर भी हमला बोला।
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि सुरक्षा में सेंध लगाने की छूट हमारी सरकार नहीं देती। बहन-बेटियों की सुरक्षा में जो सेंध लगाएगा उसको सरकार पाताल से भी खोज कर लाएगी। इसका कार्य हो रहा है। सुरक्षा होगी तो निवेश रोजगार रामराज्य आएगा। जहां पहले गुंडा टैक्स लगता था, आज वहां निवेश के प्रोजेक्ट लग रहे हैं।
यह भी पढ़ें- समलैंगिक शादियों को मान्यता देने से Supreme Court का इनकार, जानें कारण
सीएम योगी ने कहा कि शारदीय नवरात्र में मैं आपके अभिनंदन के लिए स्वयं आया हूं। नारी शक्ति वंदन अधिनियम के लिए प्रधानमंत्री को उत्तर प्रदेश की मातृ शक्ति की ओर से अभिनंदन, धन्यवाद। उन्होंने कहा कि हम सब जानते हैं कि पिछले साढ़े नौ वर्षों में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में नए भारत को देखा, शक्तिशाली और वैभवशाली भारत देखा। यही भारत 2014 से पहले असुरक्षा का भारत था, घुसपैठिये घुसपैठ करते थे।
जनपद बुलंदशहर में ₹632 करोड़ की 256 परियोजनाओं के लोकार्पण/शिलान्यास एवं विभिन्न लोक-कल्याणकारी योजनाओं के अंतर्गत लाभार्थियों को सहायता राशि के वितरण हेतु आयोजित कार्यक्रम में… https://t.co/KYfJwGtFe2
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) October 17, 2023
इस नए भारत में जाति मत मजहब के आधार पर कार्य नहीं, बल्कि समान अधिकार से लाभ मिला। नारी शक्ति के लिए बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ से जो अभियान शुरू हुआ उसका परिणाम है कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश की बेटियां पारुल चौधरी, अन्नू रानी देश के लिए मेडल लाती हैं।
सरकार ने इन्हें तीन करोड़ रुपये और डिप्टी एसपी की नौकरी देने का वादा किया है। जल्द ही हम एक आयोजन में सभी खिलाड़ियों का सम्मान करेंगे। आज हर परिवार को प्रधानमंत्री मोदी ने उज्ज्वला योजना दिया। हमने भी कहा है कि इन्हें इस दिवाली एक मुफ्त सिलेंडर दिये जाएंगे। देश में लगभग दस करोड़ लोगों को रसोई गैस सिलेंडर दिये गये। उत्तर प्रदेश में ही सिर्फ एक करोड़ 75 लाख सिलेंडर दिये गये।
देश के अंदर 04 करोड़ गरीब परिवारों को उनके सिर पर छत दी। उत्तर प्रदेश में अब तक 55 लाख आवास दिये गये। आजादी के बाद से ये वंचित रहे। साथ ही देश में 12 करोड़ शौचालय और उत्तर प्रदेश में पौने तीन करोड़ शौचालय के माध्यम से नारी गरिमा की सुरक्षा की गयी।
देखें यह वीडियो-
Join Our WhatsApp Community