कर्नाटक में गरजे सीएम योगी, कहा- हिंदू आस्था से खिलवाड़ कर रही है कांग्रेस

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव प्रचार के तहत चिकमगलूर में एक जनसभा में बजरंग दल पर प्रतिबंध के मुद्दे पर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा।

330

बजरंग दल (Bajrang Dal) को बैन करने का मुद्दा तेजी से बढ़ गया है। बीजेपी (BJP) इसको लेकर आक्रामक हो गई है। कांग्रेस (Congress) पर जमकर निशाना साध रही है। इसी बीच कर्नाटक विधानसभा चुनाव (Karnataka Assembly Elections) में प्रचार के लिए पहंचे उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने चिकमगलूर में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा और बजरंग दल (Bajrang Dal) को राष्ट्रवाद के लिए समर्पित बताया। वहीं बेंगलुरु में बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने के विवाद के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के रोड शो में एक व्यक्ति भगवान हनुमान के वेश में दिखा।

ये भी पढ़ें- ममता का सहयोगी अणुव्रत निकला मालदार, ईडी ने बताया कैसे कमाया करोड़ का खजाना

सीएम योगी ने कहा कि एक भारत श्रेष्ठ भारत को पसंद नहीं करने वाले पीएफआई जैसे संगठनों को मुक्त कराकर असामाजिक गतिविधियों को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं। राष्ट्रवाद को समर्पित ये बजरंग दल को बैन करने की बात कर रहे हैं। बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने की बात कर कांग्रेस हिंदू आस्था से खिलवाड़ कर रही है।

वहीं दूसरी ओर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने पंजाब के जालंधर में कहा कि कांग्रेस वोट बैंक और तुष्टिकरण की राजनीति के लिए किसी भी स्तर तक गिर सकती है। वो राम को काल्पनिक भी बता सकते हैं। राम लला का मंदिर बनने में अवरोध पैदा कर सकते हैं और बजरंग बली पर उनके बयान शर्मनाक थे। ‘द केरल स्टोरी’ में ये सच्चाई बताई गई है कि किस तरह से आतंकवाद को बढ़ाने के लिए हिंदुओं की बेटियों को झांसे में फंसाया जाता है। आखिरकार कांग्रेस सच्चाई को क्यों छिपाना चाहती है?।

देखें ये वीडियो- नौ वर्षों में बदली देश की तस्वीर – सीएम योगी

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.