गीता प्रेस के शताब्दी समारोह में बोले सीएम योगी, वैश्विक स्तर पर भारत को मिली नई पहचान

गीता प्रेस गोरखपुर के शताब्दी समारोह में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि गीता प्रेस का सम्मान हमारी धरोहर का सम्मान।

437

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) अगले 36 घंटों तक 4 राज्यों के 5 शहरों के दौरे पर रहने वाले हैं। इस दौरान पीएम मोदी 50 हजार से ज्यादा परियोजनाओं (Projects) का उद्घाटन और शिलान्यास (Foundation Stone Laying) करेंगे। मोदी ने अपने दौरे की शुरुआत छत्तीसगढ़ से की और यहां से वह उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गोरखपुर (Gorakhpur) पहुंचे जहां वह कई कार्यक्रमों में हिस्सा ले रहे हैं। इसके बाद प्रधानमंत्री अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी (Parliamentary Constituency Varanasi) में कई परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करने वाले हैं।

गीता प्रेस गोरखपुर (Geeta Press Gorakhpur) के शताब्दी कार्यक्रम (Centenary Program) के समापन समारोह में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने कहा कि आज भारत अपनी आस्था, संस्कृति के साथ आगे विकास के मार्ग पर चल रहा है। उन्होंने कहा कि भारत की संस्कृति को विश्व की तमाम संस्थाओं ने अपनी मान्यता दी है। उन्होंने कहा कि आज विश्वभर में भारत का नाम ऊंचा हो रहा है तो इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बहुत बड़ा हाथ है। उन्हीं की एक मांग पर विश्व योग दिवस को संयुक्त राष्ट्र ने मान्यता दी।

देखें यह वीडियो- पहलवान यौन उत्पीड़न मामले में दिल्ली की अदालत ने बृजभूषण सिंह को किया तलब

गीता प्रेस का सम्मान हमारी धरोहर का सम्मान
सीएम योगी ने कहा कि गोरखपुर का मतलब ही गीता प्रेस है। इस संस्था ने पूरे विश्वभर के लोगों के हाथों में भगवद गीता पहुंचाई और उसी गीता प्रेस गोरखपुर को सम्मानित करना केवल इस संस्था का ही नहीं बल्कि समस्त गोरखपुर और हिंदू संस्कृति का सम्मान है। गीता प्रेस का सम्मान हमारी धरोहर का सम्मान है।

गोरखपुर का मतलब ही गीता प्रेस है
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि गोरखपुर का मतलब ही गीता प्रेस है। इस संस्था ने भगवत गीता को दुनिया भर के लोगों तक पहुंचाया और उसी गीता प्रेस गोरखपुर को सम्मान देना न केवल इस संस्था के लिए बल्कि पूरे गोरखपुर और हिंदू संस्कृति के लिए सम्मान की बात है। सीएम योगी ने कहा कि गीता प्रेस अपनी 100 साल की गौरवशाली यात्रा के साथ आगे बढ़ चुका है, लेकिन पिछले 75 साल में आज तक कोई भी प्रधानमंत्री गीता प्रेस नहीं आया।

यह भी पढ़ें- सीधी कांड के पीड़ित से मिले सीएम शिवराज सिंह चौहान, पैर धोकर किया सम्मान

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.