ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) में गुरुवार (21 सितंबर) को इंटरनेशनल ट्रेड शो (International Trade Show) का भव्य शुभारंभ हुआ। ट्रेड शो का उद्घाटन यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) ने किया। इस दौरान अपने संबोधन में सीएम योगी ने कहा कि अब यूपी के उत्पादों को वैश्विक मंच मिलेगा। सीएम ने कहा कि यह ट्रेड शो आज से 25 सितंबर तक चलेगा।
सीएम ने आगे कहा कि इससे व्यापार और निवेश बढ़ाने में मदद मिलेगी और यूपी का विकास प्रतिबिंबित होगा। इससे आपको उत्तर प्रदेश को जानने का मौका मिलेगा। यूपी एक समृद्ध राज्य की ओर कदम बढ़ा रहा है। उन्होंने कहा कि यह ट्रेड शो उद्यमियों को नई प्रेरणा देगा। इस ट्रेड शो में 75 जिलों के अपने अनूठे उत्पाद हैं।
यह भी पढ़ें- Uttar Pradesh: कानपुर में 22 सितंबर को बारिश की संभावना
ये नये भारत का नया उत्तर प्रदेश है: सीएम योगी
सीएम योगी ने कहा कि इस ट्रेड शो के जरिए यूपी की क्षमता को जानने का मौका मिलेगा। सीएम ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में यूपी का विकास हो रहा है। 6 साल में यूपी विकास की राह पर आगे बढ़ गया है। ये नये भारत का नया उत्तर प्रदेश है। यह ट्रेड शो कई कार्यक्रमों के साथ आगे बढ़ेगा।
देखें यह वीडियो-
Join Our WhatsApp Community