देश के नए संसद भवन (New Parliament Building) के उद्घाटन समारोह पर सियासी घमासान कम होने का नाम नहीं ले रहा है। 24 मई को कांग्रेस (Congress) समेत 19 विपक्षी दलों (Opposition Parties) ने इस कार्यक्रम का बहिष्कार (Boycott) करने का एलान किया है। जिस पर अब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने अपनी प्रतिक्रिया दी हैं। सीएम योगी ने कहा कि विपक्षी दल इस मामले पर राजनीति कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि नई संसद के उद्घाटन की तिथि एक ऐतिहासिक अवसर है।
यह भी पढ़ें- नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह में शामिल होंगी ये पार्टियां, भाजपा को मिला समर्थन
सीएम योगी ने कहा, “स्वतंत्र भारत के इतिहास में 28 मई की तिथी एक गौरवशाली दिन के रूप में दर्ज़ होने जा रही है। इस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत के लोकतंत्र की प्रतीक भारत वासियों को नई संसद भेंट करेंगे। इस ऐतिहासिक अवसर को गरिमामय और गौरवशाली बनाने की बजाए, कांग्रेस समेत विपक्षी दलों द्वारा जिस तरह की बयानबाजी हो रही है वह अत्यंत दुखद, गैर जिम्मेदाराना और लोकतंत्र को कमज़ोर करने वाली है।”
उन्होंने आगे कहा, मुझे नहीं लगता कि यह देश इस तरह की बयानबाजी को स्वीकार करेगा। विपक्ष द्वारा इस तरह की बयानबाजी अशोभनीय है। ऐसा नहीं है कि प्रधानमंत्री पहली बार इस तरह का उद्घाटन देख रहे हैं। इससे पहले संसद उपभवन का उद्घाटन तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने किया था। संसद पुस्तकालय की आधारशिला पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने रखी थी। ऐसे अनेक उदाहरण हैं। मैं अपील करूंगा कि सभी पक्ष इस पल के गवाह बनें।
देखें यह वीडियो- देश का दुर्भाग्य था कि 70 साल पहले हमारे पूर्वजों ने मुसलमानों को भारत में रहने दिया: गिरिराज सिंह
Join Our WhatsApp Community