राजस्थान में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध की जांच के लिए गठित चार सदस्यीय समिति ने 11 अगस्त को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष जेपी नड्डा को रिपोर्ट सौंपी। इस संबंध में जे पी नड्डा ने ट्वीट करके कहा कि यह रिपोर्ट प्रदेश में व्याप्त जंगलराज, गहलोत सरकार की संवेदनहीनता और निरंतर हो रहे महिलाओं के उत्पीड़न को उजागर करती है।
देश में शीर्ष पर राजस्थान
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा ने कहा कि राजस्थान के भीलवाड़ा में नाबालिग बच्ची के अपहरण, सामूहिक दुष्कर्म और जघन्य हत्या की जांच के लिए गठित भाजपा महिला सांसदों की समिति से घटनाक्रम के संदर्भ में विस्तृत रिपोर्ट प्राप्त की। यह चिंताजनक है कि महिलाओं के साथ दुष्कर्म के मामले में राजस्थान देशभर में शीर्ष पर है। नारी शक्ति के सम्मान व सुरक्षा के लिए भाजपा का संघर्ष निरंतर जारी रहेगा।
दिल्ली आबकारी घोटालाः न्यायालय के इस कदम से विजय नायर की बढ़ीं मुश्किलें
सांसद सरोज पांडेय की अध्यक्षता में गठित की गई थी चार सदस्यीय महिला समिति
उल्लेखनीय है कि जेपी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने राजस्थान में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध को देखते हुए सांसद सरोज पांडेय की अध्यक्षता में चार सदस्यीय महिला समिति का गठन किया था। इस समिति में रेखा वर्मा, लॉकेट चटर्जी और कांता कर्दम भी सदस्य थी।