प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात चुनावों में प्रचार कर रहे हैं। इस बीच एक बच्ची द्वारा भाजपा की स्तुति पर बवाल मच गया है। कांग्रेस बच्ची की बात का बुरा मान गई और उसने चुनाव आयोग और एनसीपीसीआर से इसकी शिकायत कर दी है।
बच्ची का वीडियो प्रधानमंत्री ने साझा किया था। जिसे बाद में भारतीय जनता पार्टी के कई मंत्रियों ने भी सोशल मीडिया पर साझा किया। इसे लेकर कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि, प्रधानमंत्री ने भाजपा के प्रचार के लिए छोटी बच्ची का उपयोग किया है। यह चुनावी आचार संहिता का खुला उल्लंघन है।
कांग्रेस ने पूछे सवाल
बच्ची का वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस की ओर से महासचिव जयराम रमेश ने प्रश्न किया कि, कहां है चुनाव आयोग? कहां है नेशनल प्रोटेक्शन ऑफ चाइल्ड राइट्स (एनसीपीसीआर)? गुजरात में कांग्रेस एक ओर सत्ताधारी भाजपा से मुकाबला कर रही है तो दूसरी आम आदमी पार्टी उसके वोट बैंक में सेंध लगा रही है।
ये भी पढ़ें – औकात दिखाने के बयान पर प्रधानमंत्री ने साधा कांग्रेस पर निशाना, लोगों से की ये अपील
प्रचार की कार्पेट बॉम्बिंग
अहमदाबाद के चुनाव कार्यालय में भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ.सुधांशु त्रिवेदी ने 21 नवंबर को पत्रकाराें से कहा कि, भाजपा ने बीते 27 सालों में गुजरात में और 2014 के बाद केन्द्र में सरकार बनने पर जो विकास कार्य किए हैं, उन विकास कार्यों को लेकर नेता 72 सीटों पर एक ही दिन जनसभाएं करेंगे।