Jammu and Kashmir: चुनाव जीतने के लिए आज कांग्रेस-एनसी कर रही हैं इलू-इलू, अमित शाह ने दोनों पार्टियों को याद दिलाये अतीत के रिश्ते

गृहमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने तीन परिवारों के शासन को खत्म कर दिया और राज्य में पंचायती राज की स्थापना की है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी एक विकसित जम्मू-कश्मीर बनाना चाहते हैं और ओबीसी को भी आरक्षण का अधिकार देना चाहते हैं।

355

Jammu and Kashmir: जम्मू संभाग(Jammu Division) के पाडर, किश्तवाड व रामबन(Jammu Division) में 16 सितंबर को चुनावी रैलियों(Election rallies) को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह(Union Home Minister Amit Shah) ने कहा कि जम्मू-कश्मीर(Jammu and Kashmir) में आतंकवाद को फिर से जिंदा करने की कोशिश की जा रही है और इसे केंद्र शासित प्रदेश(Union Territory) में इस हद तक दफना दिया जाएगा कि यह फिर कभी नहीं उभर पाएगा। उन्होंने कहा कि यह मोदी सरकार(Modi Government) है और किसी के पास जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद को फिर से जिंदा करने की ताकत नहीं है।

केवल एक झंडा होगा और वह है हमारा तिरंगा
गृहमंत्री ने कहा कि मैं कश्मीर का माहौल देख रहा हूं, न तो फारूक अब्दुल्ला और न ही राहुल गांधी यहां सरकार बना रहे हैं। अनुच्छेद 370 अब इतिहास का हिस्सा बन चुका है। भारत के संविधान में अनुच्छेद 370 के लिए कोई जगह नहीं है। कश्मीर में कभी भी दो प्रधानमंत्री, दो संविधान और दो झंडे नहीं हो सकते। वहां केवल एक झंडा होगा और वह हमारा तिरंगा है। शाह ने कहा कि मैंने गुर्जरों से वादा किया था कि पहाड़ियों को आरक्षण मिलेगा लेकिन इससे गुर्जर प्रभावित नहीं होंगे और अब मोदी सरकार ने गुर्जर आरक्षण को छुए बिना पहाड़ियों को आरक्षण दिया है। उन्होंने कहा कि अब गुर्जरों और पहाड़ियों को आदिवासी आरक्षण मिला है, अब आपके बच्चे भी कलेक्टर और डीएसपी बन सकते हैं।

कांग्रेस और एनसी आतंकवाद समर्थक
गृहमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने तीन परिवारों के शासन को खत्म कर दिया और राज्य में पंचायती राज की स्थापना की है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी एक विकसित जम्मू-कश्मीर बनाना चाहते हैं और ओबीसी को भी आरक्षण का अधिकार देना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि यह चुनाव दो शक्तियों के बीच है, एक तरफ नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी और दूसरी तरफ भाजपा। गृहमंत्री ने कहा कि नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस का गठबंधन हमेशा से आतंकवाद का पोषक रहा है। जब-जब घाटी में नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस की सरकार आई, तब-तब यहां आतंकवाद को बढ़ावा मिला है। याद कीजिए 90 के दशक को मैं फारूक अब्दुल्ला से पूछना चाहता हूं कि आप यहां के मुख्यमंत्री थे, राजीव गांधी के साथ समझौता करके चुन कर आए। जब हमारी घाटी खून से लथपथ हो गईं तो आप कहां थे?

Superstition:  कहानी एक ऐसे गांव की, जिसके सभी लोग अंधविश्वास के चक्कर में बन गए हत्यारा

विरोधी रही एनसी-कांग्रेस चुनाव जीतने के लिए एक साथ
उन्होंने कहा कि जिस कांग्रेस पार्टी ने इस अब्दुल्ला परिवार को देशद्रोही कहा, आतंकवाद के लिए जिम्मेदार ठहराया, उमर अब्दुल्ला के दादा को वर्षों तक जेल में रखा। आज मोदी जी के सामने जीतने के लिए राहुल और अब्दुल्ला इलू-इलू कर रहे हैं। मैं फारूक अब्दुल्ला से पूछना चाहता हूं कि आपकी तीन पुश्तों ने राज किया, लेकिन जम्मू-कश्मीर के लोगों को 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज कभी मिला था? मोदी सरकार ने घाटी से लेकर मैदान तक सभी को 5 लाख रुपये तक का इलाज मुफ्त दिया।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.