मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव (Madhya Pradesh Assembly Elections) से पहले कांग्रेस (Congress) को राज्य में बड़ा झटका लगा है। छिंदवाड़ा कांग्रेस (Chhindwara Congress) के कार्यकारी अध्यक्ष सीताराम डेहरिया (Sitaram Dehariya) गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) की मौजूदगी में भाजपा (BJP) में शामिल हो गए हैं।
26 अक्टूबर को ही कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमल नाथ ने छिंदवाड़ा से नामांकन दाखिल किया था और उन्हें राज्य में कांग्रेस सरकार के आने का पूरा भरोसा था। नामांकन के बाद छिंदवाड़ा कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष का भाजपा में शामिल होना राजनीतिक जगत में चर्चा का विषय बना हुआ है।
यह भी पढ़ें- Maharashtra: अफवाह से हड़कंप, जयपुर-बांद्रा एक्सप्रेस को लेकर दी गई ये खबर
“छिंदवाड़ा समेत पूरे मध्य प्रदेश में टूट चुकी है कांग्रेस”
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री @AmitShah जी की उपस्थिति में छिंदवाड़ा जिले के वरिष्ठ नेता श्री सीताराम डेहरिया एवं श्री विनय भारती ने हज़ारों साथियों सहित भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। pic.twitter.com/reXTzyIAlY
— BJP Madhya Pradesh (@BJP4MP) October 28, 2023
नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले कमलनाथ ने राम मंदिर और सीट शेयरिंग विवाद समेत कई मुद्दों पर बात की थी। खास बात यह रही कि कमल नाथ ने अपना नामांकन हिंदू पंचांग के अनुसार अमृत मुहुर्त में दाखिल किया है। राम मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद उन्होंने दोपहर 2.30 बजे अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस किसी भी महत्वपूर्ण काम के लिए शुभ दिन और समय पर काफी भरोसा कर रही है। इससे पहले, कमल नाथ ने दो प्रमुख हिंदू प्रचारकों पंडित धीरेंद्र शास्त्री और पंडित प्रदीप मिश्रा का कार्यक्रम आयोजित किया था।
देखें यह वीडियो-
Join Our WhatsApp Community