मध्य प्रदेश में टूटी कांग्रेस, अमित शाह की मौजूदगी में ये वरिष्ठ नेता भाजपा में शामिल

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की उपस्थिति में छिंदवाड़ा जिले के वरिष्ठ नेता सीताराम डेहरिया और विनय भारती ने हजारों साथियों के साथ भाजपा की सदस्यता ली।

281

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव (Madhya Pradesh Assembly Elections) से पहले कांग्रेस (Congress) को राज्य में बड़ा झटका लगा है। छिंदवाड़ा कांग्रेस (Chhindwara Congress) के कार्यकारी अध्यक्ष सीताराम डेहरिया (Sitaram Dehariya) गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) की मौजूदगी में भाजपा (BJP) में शामिल हो गए हैं।

26 अक्टूबर को ही कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमल नाथ ने छिंदवाड़ा से नामांकन दाखिल किया था और उन्हें राज्य में कांग्रेस सरकार के आने का पूरा भरोसा था। नामांकन के बाद छिंदवाड़ा कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष का भाजपा में शामिल होना राजनीतिक जगत में चर्चा का विषय बना हुआ है।

यह भी पढ़ें- Maharashtra: अफवाह से हड़कंप, जयपुर-बांद्रा एक्सप्रेस को लेकर दी गई ये खबर

नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले कमलनाथ ने राम मंदिर और सीट शेयरिंग विवाद समेत कई मुद्दों पर बात की थी। खास बात यह रही कि कमल नाथ ने अपना नामांकन हिंदू पंचांग के अनुसार अमृत मुहुर्त में दाखिल किया है। राम मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद उन्होंने दोपहर 2.30 बजे अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस किसी भी महत्वपूर्ण काम के लिए शुभ दिन और समय पर काफी भरोसा कर रही है। इससे पहले, कमल नाथ ने दो प्रमुख हिंदू प्रचारकों पंडित धीरेंद्र शास्त्री और पंडित प्रदीप मिश्रा का कार्यक्रम आयोजित किया था।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.