Congress: कांग्रेस प्रवक्ता (Congress spokesperson) आलोक शर्मा (Alok Sharma) एक नए विवाद (controversy) में फंस गए हैं। हिंदी न्यूज चैनल आजतक पर एक डिबेट शो में चर्चा के दौरान उन्होंने मराठी समुदाय (Marathi community) की तुलना बलात्कारियों से करते हुए बयान दिया था।
इसलिए अब हर स्तर से उनकी जमकर आलोचना हो रही है। इस अपमानजनक टिप्पणी करने के आरोप में शिवसेना ने आलोक शर्मा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
मराठी माणसाचा बलात्कारी असा उल्लेख करून काँग्रेस पक्षाचे प्रवक्ते आलोक शर्मा यांनी तमाम मराठी माणसांचा आणि महाराष्ट्राचा अपमान केला आहे. याच वक्तव्याचा निषेध नोंदवत शिवसेनेचे सोशल मीडिया राज्यप्रमुख आणि युवासेनेचे सरचिटणीस मा.श्री. राहुल कनाल यांनी मुंबई पोलिसांकडे केलेल्या… pic.twitter.com/PsTrE2tLTP
— Shivsena – शिवसेना (@Shivsenaofc) August 23, 2024
यह भी पढ़ें- Kolkata Doctor Rape-Murder Case: सीबीआई ने एम्स से क्यों मांगी मदद? जानने के लिए पढ़ें
आलोक शर्मा ने आख़िर क्या कहा?
हिंदी न्यूज चैनल आजतक पर एक डिबेट शो में चर्चा करते हुए आलोक शर्मा ने कहा था, क्या बीजेपी पार्टी उन मराठी लोगों की रक्षा करेगी जो बलात्कार जैसे अपराधों में शामिल हैं? अगर बदलापुर में किसी मराठी व्यक्ति के साथ बलात्कार होता है, तो क्या तब भी बीजेपी उसका समर्थन करेगी? यह सवाल आलोक शर्मा ने उठाया था। उनके इस बयान ने एक नया विवाद खड़ा कर दिया है।
I will be filing an FIR against Alok Sharma Congress spokesperson. He has called the marathi community rapist. We will teach him a lesson.
Congress has enslaved Uddhav Thackeray and Aditya Thackeray, but they can’t treat marathi community with disrespect.
We are true Shiv… pic.twitter.com/eK8Mu1bFTC
— Rahool N Kanal (@RahoolNKanal) August 23, 2024
यह भी पढ़ें- Jammu-Kashmir Assembly Poll: भाजपा ने 29 उम्मीदवारों की जारी की तीसरी सूची, नाम यहां देखें
आलोक शर्मा की जमकर आलोचना
इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर आलोक शर्मा की जमकर आलोचना हो रही है। कई लोगों ने राय व्यक्त की है कि महाराष्ट्र में रहने वाले एक मराठी व्यक्ति के खिलाफ इस तरह का बयान देना निंदनीय है। आलोक शर्मा के इस बयान की बीजेपी नेताओं ने भी निंदा की है। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने इस पर राहुल गांधी से स्पष्टीकरण मांगा है।
यह भी पढ़ें- Kolkata Doctor Rape-Murder Case: कोलकाता मामले को लेकर भाजपा का ऐलान, कल 12 घंटे का बंगाल बंद
शिवसेना ने दर्ज कराई शिकायत
मराठी लोगों के बारे में विनाशकारी बयान देने वाले आलोक शर्मा के खिलाफ शिवसेना ने शिकायत दर्ज कराई है। कांग्रेस ने यह भी मांग की है कि आलोक शर्मा को हटाया जाए और उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए।
यह वीडियो भी देखें-
Join Our WhatsApp Community