Lok Sabha: लाेकसभा सत्र के दाैरान भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर के भाषण की तारीफ से कांग्रेस प्रधानमंत्री नरेन्द्र माेदी पर भड़क उठी है। वह इस मुद्दे काे जाेर शाेर से उठाने के लिए सक्रिय हाे गयी है। 31 जुलाई काे कांग्रेस ने इस मामले काे लेकर विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव का नाेटिस दिया है।
चन्नी ने दिया विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव का नोटिस
आज संसद परिसर में पत्रकाराें से बातचीत में कांग्रेस सांसद चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि उन्हाेंने लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव का नोटिस दिया है। जिसमें उन्होंने भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर द्वारा एक्स पर ट्वीट की गई टिप्पणी के पूरे भाषण वीडियो के साथ ट्वीट किया। कांग्रेस सांसद चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा, ‘‘मैंने प्रधानमंत्री के खिलाफ विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव पेश किया है।‘‘
Mumbai: वसई का कथित लुटेरा इस्माइल शहाजान मुल्ला गिरफ्तार, जानिये क्या है प्रकरण
सदन की अवमानना
कांग्रेस सांसद चन्नी ने आगे कहा,‘‘मैंने लोकसभा अध्यक्ष को लिखा है कि यह सदन की अवमानना थी, जब पीएम ने ट्वीट किया और अनुराग ठाकुर द्वारा की गई कुछ आपत्तिजनक टिप्पणियों को आगे बढ़ाया।‘‘ कांग्रेस ने 31 जुलाई को आरोप लगाया कि पीएम मोदी ने अनुराग ठाकुर के भाषण का वीडियो शेयर कर संसदीय विशेषाधिकार के घोर हनन को बढ़ावा दिया है।