Bhupendra Singh Chaudhary: कांग्रेस का पुराना इतिहास है, गठबंधन को गिराने का काम करती है: भूपेंद्र सिंह चौधरी

बुधवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह उनके आवास पर पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश की जनता का गठबंधन मोदी और योगी से है।

214

कांग्रेस (Congress) का पुराना इतिहास रहा है वह हमेशा गठबंधन (Alliance) को गिराने का काम करती है। कुछ महीने पहले आईएनडीआईए के नाम से तैयार हुआ गठबंधन भ्रष्टाचार (Corruption) और परिवार को बचाने के लिए किया गया था देश की व प्रदेश की जनता का गठबंधन मोदी और योगी से है। यह बातें भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह (Chaudhary Bhupendra Singh) ने गुरुवार सुबह मुरादाबाद में पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहीं।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह बुधवार को मुरादाबाद स्थित अपने आवास पर पहुंचे थे। प्रदेश अध्यक्ष ने जिला और महानगर भाजपा पदाधिकारी से गांव चलो अभियान, नमो ऐप अभियान और लोकसभा चुनाव को लेकर चल रही तैयारी को लेकर बातचीत की थी।

यह भी पढ़ें- Interim Budget 2024: वित्त मंत्री सीतारमण ने अंतरिम बजट पेश करते हुए कहा, भारतीय अर्थव्यवस्था में पिछले 10 साल में सकारात्मक परिवर्तन दिखा

एक दिन पहले समाजवादी पार्टी द्वारा लोकसभा चुनाव के प्रत्याशियों की जारी सूची पर चौधरी भूपेंद्र सिंह ने कहा कि सपा की सूची में परिवारवाद को प्राथमिकता दी गई है यह सिर्फ एक परिवारवादी पार्टी हैं। इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष आकाश पाल, महानगर अध्यक्ष संजय शर्मा, नगर विधायक रितेश गुप्ता, महापौर विनोद अग्रवाल आदि अनेकों भाजपाई व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.