Waqf Act: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से कांग्रेस सांसद इमरान मसूद(Congress MP Imran Masood) ने एक बार फिर ओवैसी जैसा धमकी(Threat like Owaisi) भरा बयान दिया है। मसूद ने कहा कि जब हम सत्ता में आएंगे तो एक घंटे के अंदर सबका इलाज(Everyone will be treated within an hour) कर देंगे। उन्होंने हैदराबाद(Hyderabad) में आयोजित एक कार्यक्रम में वक्फ अधिनियम को लेकर यह बयान दिया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल(Video goes viral on social media) हो रहा है।
एक्ट लागू होने के बाद नहीं रहेगी कोई मस्जिद
वक्फ एक्ट के बारे में बात करते हुए इमरान मसूद ने कहा कि हम अपने तरीके से व्यवहार करना जानते हैं। इस दौरान इमरान मसूद ने यह भी दावा किया कि वक्फ एक्ट लागू होने के बाद कोई मस्जिद नहीं रहेगी। उन्होंने यह सवाल भी उठाया कि अगर मस्जिदें न हों तो मुसलमान नमाज कहां अदा करेंगे।
Murshidabad violence: अर्द्धसैनिक बलों ने रातभर चलाया तलाशी अभियान, सवालों के घेरे में ममता सरकार
इससे पहले भी दे चुके हैं विवादास्पद बयना
इमरान मसूद ने इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को टुकड़े-टुकड़े करने की धमकी दी थी। एआईएमआईएम विधायक अकबरुद्दीन औवेसी ने भी हैदराबाद में इसी तरह की धमकी दी थी। उन्होंने कहा था कि अगर 15 मिनट के लिए पुलिस हटा दी जाए तो हम दिखा देंगे कि हिंदू ज्यादा ताकतवर हैं या मुसलमान। मसूद ने कहा है कि सत्ता में आने पर वह सभी मुद्दों पर ध्यान देंगे।