Jammu and Kashmir: अनुराग ठाकुर ने साधा कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस पर निशाना, राहुल-प्रियंका को लेकर कही ये बात

अनुराग सिंह ठाकुर ने जम्मू कश्मीर में हुए विकास कार्यों को गिनवाते हुए कहा कि आज यहां एम्स है, आईआईएम है, आईआईटी है, 11 मेडिकल कॉलेज हैं, निफ्ट है, आईआईएमसी है।

115

Jammu and Kashmir: पूर्व केंद्रीय मंत्री व हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद अनुराग सिंह ठाकुर ने किश्तवाड़ में भारतीय जनता पार्टी के चुनाव प्रचार अभियान में किश्तवाड़ व पाडडर नागसेनी विधानसभा में पदयात्रा, रोडशो व जनसभाओं को संबोधित कर पार्टी प्रत्याशी शगुन परिहार व सुनील शर्मा को भारी मतों से विजयी बनाने का आह्वान किया। अनुराग ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस व नेशनल कांफ्रेंस धारा 370 को वापस लाकर जम्मू-कश्मीर को फिर से अराजकता-आतंकवाद की आग में झोंकना चाहती है।

गाहुल-प्रियंका पर तंज
ठाकुर ने कहा जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनावों में पार्टी के प्रचार अभियान के अन्तर्गत किश्तवाड़ में पदयात्रा व जनसभा के माध्यम से यहां अमन-चैन बनाये रखने व विकास के लिए भाजपा को जिताने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि 60 साल देश पर कांग्रेस के राज करने के बाद भी राहुल गांधी-प्रियंका गांधी कश्मीर के बर्फ के गोले खेलने नहीं आए। मोदी ने कश्मीर से 370 ख़त्म किया तो आज गांधी परिवार वादियों में छुट्टियां मना पा रहा है।

फिर से 370 लागू करना चाहती है कांग्रेस-नेका
ठाकुर ने कहा कि अब कांग्रेस-नेशनल कांफ्रेंस 370 फिर लागू करके जम्मू-कश्मीर को फिर से अराजकता-आतंकवाद-अलगाववाद की आग में झोंकना चाहते हैं। जम्मू-कश्मीर ने दशकों तक गांधी-अब्दुल्ला परिवार की ग़लतियों का दंश झेला है। कितने परिवार उजड़ गये, कितने ही सैनिक शहीद हो गये, आर्थिक विकास में जम्मू-कश्मीर पिछड़ गया। मोदी जी के नेतृत्व में जम्मू-कश्मीर ने अब विकास और अमन का स्वाद चख लिया है इसलिए अब गांधी-अब्दुल्ला परिवार के झाँसे में नहीं आयेगा और फिर यहाँ भाजपा की सरकार बनाएगा”

Delhi HC: दिल्ली उच्च न्यायालय ने विकिपीडिया को न्यायालय की अवमानना ​​का जारी किया नोटिस, जानें क्या है मामला

गिनाये विकास कार्य
इसी बीच अनुराग सिंह ठाकुर ने जम्मू कश्मीर में हुए विकास कार्यों को गिनवाते हुए कहा कि आज यहां एम्स है, आईआईएम है, आईआईटी है, 11 मेडिकल कॉलेज हैं, निफ्ट है, आईआईएमसी है। थोड़ी शांति हुई है तो पर्यटक रिकॉर्ड संख्या में आ रहे हैं। अगस्त 2019 से पहले हर दिन औसतन 6.4 किमी सड़क ही बन पाती थी लेकिन अब हर दिन 20.6 किमी सड़क बन रही है। मोदी ने जो जो गारंटी दी थीं वो पूरी की और जो रह गई वो करेंगे।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.