कांग्रेस का भय्या बयान: अपमान और अवमान से क्षुब्ध उत्तर प्रदेश बिहार का आमजन

107

भारत के किसी राज्य के स्थाई निवासी के नाते अपमान क्या है? आज यूपी या बिहार के किसी भी स्थाई निवासी से पूछ लें, जो एक राष्ट्रीय पार्टी कांग्रेस के स्वयम्भू नेताओं के यूपी या बिहार के लोगों के लिए अपमानजनक अलगाववादी बयान दे रहे हैं। कांग्रेस के शीर्ष नेताओं के बयानों से अपमानित यूपी और बिहार के लोगों से कोई पूछे तो वे अपने प्रति कांग्रेसी नेताओं का अनमनापन, प्रयोजनशून्यता, दिशाहीनता, रिक्तता, अलगाववाद एवं अपमान को अच्छे से समझ चुके आक्रोशित ही मिलेंगे। इन बयानों से क्षुब्ध यूपी बिहार के बन्धु-बहनें वर्तमान समय में कांग्रेसी राजनीति में अपने आप को पूरी तरह से अप्रासंगिक और तिथिबाह्य पा रहे हैं।

पंजाब के मुख्यमंत्री चन्नी का चुनावी मंच से दिया गया यह बयान कि यूपी-बिहार के भय्यों का पँजाब में क्या काम ? और लड़की हूं लड़ सकती हूं नारे की प्रणेता प्रियंका वाड्रा द्वारा तालियां बजा-बजाकर चन्नी के बयान पर प्रसन्नता और समर्थन से यूपी बिहार मूल के लोग दुखी और आक्रोशित हैं। मोदी विरोधी कांग्रेस के सहयोगी विपक्ष की चुप्पी से विभिन्न राज्यों में रह रहे यूपी और बिहार के लोगों में इन राज्यों में अपने रोजगार के अस्तित्व का संकट घर कर गया है, वे ऐसी मनोदशा में हैं मानो किसी परग्रही को अन्य ग्रह पर लगता होगा।

ये भी पढ़ें – ईओएस-04: चीन-पाकिस्तान के षड्यंत्रों को अंतरिक्ष से देखेगा भारत… ऐसे होगी निगरानी

विगत दिनों संसद में कांग्रेसी नेता राहुल गांधी का यह बयान कि “भारत राष्ट्र नहीं है” से पीड़ित देशभक्त नागरिकों को प्रधानमंत्री मोदी के उक्त विषय में प्रत्युत्तर से सांत्वना अवश्य मिली है, जिसमें उन्होंने राष्ट्रीयत्व के उस साझे तत्व को परखकर उसमें राहुल के वक्तव्य से उपजी नागरिकों की पीड़ा को उदाहरणों सहित एक एकात्मक अखण्ड अटूट राष्ट्रीयत्व की लय में रखा था।

अपमान करना कांग्रेस का पुराना राग
पूर्व के लोकसभा चुनाव के समय भी केरल के वायनाड में यूपी-बिहार के लोगों को राहुल गांधी ने गंवार कहा था, जिसे आज भी किसी दिन सोशल मीडिया पर अपलोड किसी वीडियो में सुनने के बाद यूपी-बिहार के लोगों के भीतर एक स्तब्ध सूनापन गूँजने लगता है। आज भी कांग्रेस शासित राज्यों में यूपी-बिहार के लोग इन बयानों के मद्देनजर अपने आपको सुरक्षित नहीं पाते तथा असुरक्षित भविष्य से शंकित होकर कुछ नया उद्यम या रोजगार भी आरम्भ नहीं कर सकते।

भारत एक राष्ट्र है, इसके समस्त नागरिक संविधान द्वारा समान मौलिक विधिक अधिकार रखते हैं। कांग्रेस अपनी विदेशी मूल की अध्यक्षा एवं उनके पुत्र-पुत्रियों की मूर्खतापूर्ण बयानबाजी से जितनी जल्दी निजात पा लेगी उतना ही नागरिकों के बीच एकता का एक रूपक फिर से राष्ट्र जीवन में निर्मित होगा। राष्ट्र के सर्वांगीण, समन्वयित, समरस, सर्वसमावेशी विकास के एकमेव लक्ष्य से गूंथा हुआ, सर्वपंथ समभाव से बँधा हुआ राष्ट्र जीवन फिर से निर्मित हो जाएगा।

अपमानित और अवमानित यूपी और बिहार के भाइयों के लिये कांग्रेस के शीर्ष नेताओं द्वारा दिए गए बयानों के लिए यही सही प्रायश्चित होगा। शेष बची कमजोर कांग्रेस के लिए अब भी यह सम्भव है, उसमें अवसान की चेतना चाहे जितनी सघन हो, लोकतांत्रिक राष्ट्र में एक शक्तिशाली विपक्ष सुदीप्त क्षितिज सदैव सुदूर कौंधता रहेगा। वैसे वर्तमान में चुनावी क्षेत्रों में रह रहे यूपी और बिहार के मतदाता बन्धु कांग्रेसी नेताओं के इन बयानों एवं सहयोगी राजनीतिक दलों की चुप्पी के आलोक में अपनी राजनीतिक समझ का परिचय, वर्तमान निर्वाचन में कांग्रेस को अवश्य करा देंगे।

लेखक – डॉ. विश्वास चौहान (इस लेख के विचार लेखक के निजी हैं)

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.