उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने सोमवार को अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है। इस सूची में जी-23 जो कांग्रेस का असंतुष्ट समूह है, उसके नेता भी शामिल किये गये हैं।
पार्टी के संगठन महामंत्री केसी वेणुगोपाल ने स्टार प्रचारकों की सूची जारी करते हुए कहा कि कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह, पार्टी नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा, गुलाम नबी आजाद, अशोक गहलोत, भूपेश बघेल सहित कुल 30 लोगों को स्टार प्रचारक के रूप मे उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की कमान सौंपी गई है ।
ये भी पढ़ें – योगी का एक तीर में दो निशानाः मायावती और अखिलेश यादव पर ऐसे किया ट्विटर अटैक!
उल्लेखनीय है कि इस सूची मे सचिन पायलट सहित कन्हैया कुमार का नाम भी शामिल है। इसके साथ ही महाराष्ट्र सरकार में मंत्री वर्षा गायकवाड और सोलापुर से विधायक प्रणिति शिंदे भी शामिल हैं। इस सूची में कांग्रेस अध्यक्ष गांधी परिवार से बाहर का कोई व्यक्ति बने, इसकी मांग करते हुए पत्र लिखनेवाले असंतुष्ट समूह जी-23 के नेताओं को भी सम्मिलित किया गया है।
ये है सूची
कांग्रेस की स्टार प्रचारकों में यूपी के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू, भूपिंदर सिंह हुड्डा, सलमान खुर्शीद, राज बब्बर, प्रमोद तिवारी, पीएल पुनिया, आरपीएन सिंह, प्रदीप जैन आदित्य, आचार्य प्रमोद कृष्णम, दीपेंदर सिंह हुड्डा, हार्दिक पटेल, फुलो देवी नेताम, सुप्रिया श्रीनेत, इमरान प्रतापगढ़ी, धीरज गुज्जर, रोहित चौधरी और तौकीर आलम को भी यूपी में प्रचार करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
Join Our WhatsApp Community