महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी पिछले कुछ दिनों से किसी न किसी वजह से चर्चा में हैं। पिछले कुछ दिनों से भगत सिंह कोश्यारी के छत्रपति शिवाजी महाराज को लेकर दिए गए बयान पर राज्य भर में विरोध जताया जा रहा है। राज्यपाल कोश्यारी ने पुणे में एक कार्यक्रम में यह नया बयान दिया। जिस बयान से वे एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं।
राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी जब पुणे के दौरे पर थे, तो एक कार्यक्रम में भाषण देने के लिए खड़े हुए। लेकिन भाषण शुरू होते ही एक महिला खड़ी हो गई। उसने कहा कि राज्यपाल, आप मुझे दिख नहीं रहे हैं। तब राज्यपाल कोश्यारी ने अपना भाषण रोक दिया और महिला से पूछा- “आपको भाषण सुनना है या देखना है। इसके साथ ही कोश्यारी ने कहा कि मैं राज्यपाल हूं, ये मैं मानता ही नहीं हूं। आप जैसा बोलेंगी, मैं वैसा ही करूंगा। आप बोलो।” राज्यपाल के इस बयान पर हॉल हंसी से गूंज उठा।
यह था मामला
वास्तव में पीछे बैठी महिला राज्यपाल को देख नहीं पा रही थी। इसलिए उसने राज्यपाल से कहा था कि आप दिखाई नहीं दे रहे हो। इसके साथ ही उसने राज्यपाल से मंच के दूसरी ओर आकर भाषण देने का भी अनुरोध किया इस वार्षिक पुरस्कार समारोह में विभिन्न उद्यमियों को राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी द्वारा पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। राज्यपाल ने यह बयान पुणे के विमाननगर इलाके में इस कार्यक्रम में बोलते हुए दिया।