एकनाथ शिंदे गुट के प्रवक्ता दीपक केसरकर और राणे परिवार में पहले से ही छत्तीस का आंकड़ा है। अब एक बार फिर दोनों के बीच झगड़ा बढ़ने के आसार दिखने लगे हैं।
केसरकर ने हाल ही में प्रेस कांफ्रेंस में केंद्रीय मंत्री नारायण राणे का जिक्र किया था। केसरकर ने कहा था कि उद्धव ठाकरे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बैठक के बाद उद्धव मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने को तैयार थे, लेकिन उसी दौरान राणे ने आदित्य ठाकरे पर हमला बोल दिया था। इस कारण दोनों पार्टियों में गठबंधन नहीं हो सका। हालांकि केसरकर ने कहा था कि वे नारायण राणे के साथ काम करने को तैयार हैं। उसके बाद भाजपा विधायक और राणे पुत्र नितेश राणे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केसरकर को जवाब दिया था। अब, पूर्व सांसद और राणे के दूसरे बेटे नीलेश राणे ने भी दीपक केसरकर पर ट्वीट कर व्यंग्य किया है।
क्या कहा नीलेश राणे ने?
केसरकर ने कहा था कि सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले में नारायण राणे द्वारा आदित्य ठाकरे के नाम लिए जाने के बाद विवाद बढ़ गया था। इसमें नीलेश राणे ने ट्वीट किया है। उन्होंने ट्विटर पर दीपक केसरकर पर तंज कसा है। नीलेश राणे ने कहा, “दीपक केसरकर कहते हैं कि मैं राणे के साथ काम करने के लिए तैयार हूं। नौकरी मांगनी है तो सीधी बात करो। मेरे पास 1 तारीख से ड्राइवर की वैकेंसी है।” अब लोगों की नजर इस बात पर है कि केसरकर नीलेश राणे के इस ट्वीट का क्या जवाब देते हैं।
दिपक केसरकर म्हणतो मी राणेंबरोबर काम करायला तयार आहे, नोकरी मागायची आहे तर नीट मागा, १ तारखे पासून आमच्याकडे ड्रायव्हर ची जागा रिकामी आहे.
— Nilesh N Rane (@meNeeleshNRane) August 7, 2022
बता दें कि दीपक केसरकर ने सनसनीखेज आरोप लगाया था कि राणे ने सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में आदित्य ठाकरे को बदनाम करने की कोशिश की। उसके बाद, समझा जाता है कि केसरकर को पार्टी की ओर से सोच-सझकर बोलने की सलाह दी गई है। समझा जाता है कि इस मुद्दे पर दीपक केसरकर को शिंदे गुट के साथ ही भाजपा से भी नाराजगी का सामना करना पड़ रहा है।
क्या कहा नितेश राणे ने?
प्रेस कॉन्फ्रेंस में दीपक केसरकर ने आरोप लगाया कि सुशांत सिंह राजपूत मामले में राणे पिता-पुत्र ने आदित्य ठाकरे को बदनाम किया। उसके बाद नितेश राणे ने भाजपा कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आरोपों का जवाब दिया। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में हिंदुत्व विचारधारा की सरकार है। हिंदुत्व की विचारधारा को और तेज करनी चाहिए। इसके लिए 166 विधायक एक साथ आए हैं। हम हिंदुत्व की रक्षा और हिंदुत्व को मजबूत करने के लिए एक साथ आए हैं। इसलिए हिंदू धर्म का विषय हमारे लिए महत्वपूर्ण है। नितेश राणे ने कहा था कि हिंदुत्व के लिए सब कुछ माफ है, मैं बस इतना ही कहता हूं।