COP-28: लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए सरकार और उद्योग की पार्टनरशिप जरूरी- मोदी

मुझे पूरा विश्वास है कि हम सब मिलकर अपनी भावी पीढ़ी के भविष्य लिए एक नई हरित विकास की कहानी लिखने में सफल होंगे। 

1119

COP-28 में लीडरशिप ग्रुप फॉर इंडस्ट्री ट्रांज़िशन कार्यक्रम में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हम सभी एक साझी प्रतिबद्धता से जुड़े हैं – Global Net Zero.Net zero के लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए सरकार और उद्योग  (industry) की पार्टनरशिप यह बहुत जरूरी है। और, औद्योगिक इनोवेशन (Industrial Innovation) एक अहम उत्प्रेरक ( catalyst)है। धरती के सुरक्षित भविष्य के लिए, उद्योग परिवर्तन के लिए नेतृत्व समूह, यानि Lead-IT, सरकारों और इंडस्ट्री की पार्टनरशिप का एक सफल उदाहरण है।

नॉलेज शेयरिंग  पर फोकस
पीएम मोदी ने कहा कि 2019 में शुरू किया गया लीड-आईटी हमारा साझा प्रयास है ताकि उद्योग परिवर्तन ( industry transition) को बल मिले।Low कार्बन टेक्नॉलॉजी और इनोवेशन को गति मिले और यह जल्द से जल्द और आसानी से ग्लोबल साउथ को मिले।अपने पहले चरण में Lead-IT ने आयरन और इस्पात, सीमेंट, एल्युमीनियम, ट्रांसपोर्ट जैसे क्षेत्रों में ट्रांजिशन रोडमैप्स और नॉलेज शेयरिंग  पर फोकस किया।आज 18 देश और 20 कंपनियां इस ग्रुप के सदस्य हैं।

भारतीय प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत ने अपनी जी-20 अध्यक्षता में वृत्ताकार रणनीतियों में वैश्विक सहयोग पर बल दिया है।आज इसे आगे बढ़ाते हुए, हम Lead-IT में एक नया अध्याय जोड़ रहे हैं। आज हम Lead-IT 2.0 लॉन्च कर रहे हैं । इस चरण के तीन मुख्य फोकस होंगे।पहला, समावेशी और इंडस्ट्री ट्रांजीशन ।दूसरा, low कार्बन तकनीकी का सह विकास (co-evolution) और ट्रांसफर।और तीसरा, उभरती हुई अर्थव्यवस्था में इंडस्ट्री ट्रांजीशन के लिए वित्तीय सहायता।

एक नई हरित विकास की कहानी
 मोदी ने कहा कि यह सब संभव करने के लिए भारत-स्वीडन Industry Transition Platform भी लॉन्च किया जा रहा है। इससे दोनों देशों की सरकारें, इंडस्ट्री, प्रौद्योगिकी प्रदाता, शोधकर्ता और थिंक टैंक्स जुड़ेंगे।मुझे पूरा विश्वास है कि हम सब मिलकर अपनी भावी पीढ़ी के भविष्य लिए एक नई हरित विकास की कहानी लिखने में सफल होंगे।

यह भी पढ़ें – Ayodhya : निर्माणाधीन मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम एयरपोर्ट का 2 दिसंबर को निरीक्षण करेंगें मुख्यमंत्री, इस तिथि से पहले शुरू होगी उड़ान

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.