एक अकेला कितनों को भारी पड़ रहा है, पीएम मोदी की विपक्ष को ललकार

पीएम मोदी ने कहा कि कल खड़गे जी शिकायत कर रहे थे कि मोदी जी बार-बार मेरे चुनावी क्षेत्र में आते हैं। मैं उन्हें कहना चाहता हूं कि मैं आता हूं वह तो आपने देखा, लेकिन आप यह भी देखें कि वहां 1 करोड़ 70 लाख जनधन बैंक खाते खुले हैं।

144

प्रधानमंत्री मोदी ने गुरुवार को राज्यसभा को संबोधित किया। पीएम मोदी के भाषण के दौरान विपक्ष नारेबाजी और हंगामा करता रहा। जिस पर प्रधानमंत्री नाराज भी नजर आए। इस दौरान पीएम मोदी ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि देश की जनता की रोजी रोटी के लिए हमने काम किया। 140 करोड़ लोगों के लिए हम और हमारी सरकार काम कर रही है। पीएम ने गर्व से कहा कि देश देख रहा है एक अकेला कितनों को भारी पड़ रहा है। प्रधानमंत्री ने कहा कि देश के लिए जीता हूं, देश के लिए कुछ करने के लिए निकला हूं। ये राजनीतिक खेल खेलने वाले इन लोगों के अंदर वह हौसला नहीं है। वो खुद ही बचने का रास्ता ढूंढ़ रहे हैं।

पीएम मोदी ने खड़गे को दिया जवाब
पीएम मोदी ने कहा कि कल खड़गे जी शिकायत कर रहे थे कि मोदी जी बार-बार मेरे चुनावी क्षेत्र में आते हैं। मैं उन्हें कहना चाहता हूं कि मैं आता हूं वह तो आपने देखा, लेकिन आप यह भी देखें कि वहां 1 करोड़ 70 लाख जनधन बैंक खाते खुले हैं। सिर्फ कलबुर्गी में ही आठ लाख से ज्यादा जनधन खाते खुले हैं। पीएम ने कहा कि इसे देखकर उनकी (मल्लिकार्जुन खड़गे) पीड़ा मैं समझ सकता हूं।

ये भी पढ़ें- नेहरू सरनेम रखने से डर क्यों, पीएम मोदी ने दागा सवाल

आप दलित की बात करते हैं यह भी देखें कि उसी जगह दलित को चुनाव में जीत भी मिली। अब आपको जनता ही नकार दे रही है तो आप उसका रोना यहां रो रहे हैं। इतने बैंक के खाते खुल जाएं, इतने ज्यादा लोग जागरुक हो जाएं। ऐसे में किसी का खाता बंद हो जाए तो मैं उसकी पीड़ा समझ सकता हूं। बार-बार उनका दर्द झलकता है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.