बेटियां सड़क पर तो क्या सपा शासन काल में घरों में भी सुरक्षित नहीं थी। ये परिवारवादी लोग माफियाओं, गुंडों को बढ़ावा देते हैं। हम इनका सफाया करते हैं। परिवारवादी खूब डींगें हांक रहे हैं। पहले चरण में मुंह की खाकर जब सोते हैं तो सपने ही देखते हैं। परिवारवादियों की सरकार में संगीन अपराधों के आरोपी और माफिया मंत्रिमंडल का हिस्सा थे और माफिया ही सरकार चलाने और शासन को सीधे आदेश देते थे। न खाता, न बही जो माफिया व गुंडे कहें, वही सपा सरकार में सही था।
जनपद में 20 फरवरी को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पुरवा विधानसभा के चन्दनखेड़ा गांव में आयोजित जनसभा में जनपद के सभी 6 विधानसभा प्रत्याशी के समर्थन में संबोधित किया। पीएम ने कहा कि यूपी में आज हर तरफ एक ही गूंज है, 17 में हराया था 22 में भी हरा आएंगे, यूपी के लोग योगी को लाएंगे।
महान साहित्यकारों से जुड़ी धरती
प्रधानमंत्री ने कहा, “उन्नाव की धरती का जुड़ाव सूर्यकांत त्रिपाठी निराला, भगवती चरण वर्मा और रामविलास शर्मा जैसे साहित्य के महान व्यक्तियों से रहा है। मैं भी आप लोगों से अपनी बात की शुरुआत एक कहावत से करना चाहता हूं एक कहावत, परिवार वादियों पर बिल्कुल फिट बैठती है यह कहावत है थोथा चना बाजे घना…पीएम ने कहा कि तीसरे चरण और चौथे चरण को लेकर अब बड़े-बड़े दावे करने पर उतरे हैं। अब ये लोग करें भी तो क्या करें। खाली बर्तन ज्यादा आवाज करता है, जबकि सच्चाई क्या है ,यह मैं आज आपकी धरती पर आकर बताना चाहता हूं।”
सुरक्षित सीटें भी हाथ से बाहर हो रही हैं
हालत यह है कि जिस सीट को ये लोग सबसे सुरक्षित मानकर बैठे हैं, वह भी हाथ से निकल रही है। प्रधानमंत्री ने भारत माता के जयकारों के साथ अपना संबोधन समाप्त किया। उसके बाद सभी भाजपा के सभी प्रत्याशियों को जिताने की अपील की।