Rajasthan: गोगामेड़ी की हत्या के बाद केंद्रीय मंत्री शेखावत ने अपराधियों को दी ये चेतावनी

1288

केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत(Union Minister Gajendra Singh Shekhawat) ने श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या(Murder of Sukhdev Singh Gogamedi, National President of Shri Rashtriya Rajput Karni Sena) के बाद अपराधियोंं को चेतावनी देते हुए कहा कि अपराधी राजस्थान छोडक़र चले जाए नहीं तो जेल में दिखाई देंगे।

गहलोत सरकार पर साधा निशाना
शेखावत ने कहा कि कांग्रेस सरकार के पूरे 5 साल के कालखंड में राजस्थान(Rajasthan) में लॉ एंड ऑर्डर सिचुएशन(Law and order situation) एक बहुत बड़ा मुद्दा थी। हमने निरंतर पांच साल तक चीख-चीखकर कहा था कि सरकार के नुमाइंदों की सरपरस्ती में माफिया और गैंगस्टर दिन-दहाड़े लोगों की हत्याएं करते हैं। एक बार फिर जाती हुई सरकार ने अपनी अकर्मण्यता से एक और जघन्य हत्या को होते देखा है। उन्होंने कहा कि अपने ऊपर खतरे को देखते हुए गोगामेड़ी ने डीजी और कमिश्नर के स्तर पर सुरक्षा प्रदान करने की गुहार लगाई थी। जिस तरह से सरकार कन्हैयालाल टेलर को बार-बार गुहार लगाने के बाद भी सुरक्षा नहीं दे पाई, एक बार फिर पुलिस की विफलता और सरकार की अकर्मण्यता साबित हुई। हत्यारों ने दिनदहाड़े आकर धोखे से हिंदुत्व की आवाज उठाने वाले गोगामेड़ी की दुर्दांत हत्या को अंजाम दिया।

Lashkar-e-Taiba का आतंकी हमजा अदनान की पाकिस्तान में हत्या, भारत में ‘इस’ हमले का था मास्टमाइंड

पुलिस को निष्पक्ष जांच का निर्देश
शेखावत ने कहा कि जैसे ही गोगोमेड़ी की हत्या की सूचना आई तो उन्होंने पुलिस कमिश्नर जयपुर से बातकर कहा कि सही जांच हो, जांच में लीपापोती न की जाए। उन्होंने साफ कहा कि जिस तरह से पुलिस घटना को एक ट्विस्ट देकर, नवीन सिंह शेखावत के नाम को, जिसको एक शैडो और टूल के रूप में इस्तेमाल किया गया था, अभियुक्त बताने का काम कर रही थी। मैंने पुलिस अधिकारियों से कठोर शब्दों में कहा कि इस तरह के ट्विस्ट देने का काम पुलिस न करे, सही जांच करे। हत्यारों को तुरंत गिरफ्तार करे। साथ में किसकी अकर्मण्यता के चलते या किसकी मिलीभगत के चलते गोगोमेड़ी को सिक्योरिटी क्यों नहीं प्रदान की गई थी, इस बात की जांच होकर दोषी व्यक्ति के खिलाफ भी समान धाराओं में कार्रवाई हो, इसको सुनिश्चित करें।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.