टमाटर (Tomato) की महंगाई (Inflation) से धीरे-धीरे राहत मिल रही है, वहीं अब प्याज (Onion) की बढ़ती कीमतों (Rising Prices) से आम लोगों का रसोई का बजट बिगड़ गया है। लोगों ने प्याज खरीदना कम कर दिया है। इस पर महाराष्ट्र (Maharashtra) की शिंदे सरकार में मंत्री दादा भूसे (Minister Dada Bhuse) ने विवादित बयान देकर आम लोगों के जख्मों पर नमक छिड़कने का काम किया है। शिंदे के मंत्री दादा भूसे ने कहा है कि अगर आप दो-चार महीने तक प्याज नहीं खाएंगे तो कुछ नहीं बिगड़ेगा। आपको बता दें कि एक तरफ किसान प्याज पर निर्यात शुल्क बढ़ाए जाने के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं तो दूसरी तरफ प्याज की कीमतें लगातार बढ़ती जा रही हैं।
शिंदे सरकार के मंत्री दादा भूसे ने कहा है कि कल को अगर प्याज की कीमत 25 से 20 रुपये बढ़ जाए और अगर कोई (यह कीमत) स्वीकार नहीं कर रहा है, तो वह एक महीने, 2 महीने, 4 महीने तक प्याज नहीं खाएगा तो उसे कुछ नहीं होगा। अगर इससे किसान के परिवार को चार पैसे मिलने वाले हैं तो लोगों को ऐसी मानसिकता बनानी चाहिए कि किसानों का कुछ भला होगा।
प्याज निर्यात शुल्क में बढ़ोतरी के खिलाफ नाशिक जिले में किसान सोमवार सुबह से ही प्रदर्शन कर रहे हैं। इस बीच नाशिक के पालक मंत्री दादा भूसे ने कहा कि प्याज नहीं खाओगे तो क्या बिगड़ जाएगा।
.
.
. #Onion #ExportFee #Nashik #DadaBhuse #HindiNews #HindhusthanPost pic.twitter.com/BHnLmxP4lN— Hindusthan Post (@HindusthanPostH) August 22, 2023
यह भी पढ़ें- पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी को कांग्रेस पर आती है शर्म, ऐसा इस्लामी आलाप तो कर देगा सन्न
सरकार ने बढ़ा दी एक्सपोर्ट ड्यूटी
सरकार ने प्याज पर निर्यात शुल्क 40 फीसदी बढ़ा दिया है। इसके बाद सरकार की ओर से कहा गया कि घरेलू आपूर्ति बढ़ाने और खुदरा कीमतों पर नियंत्रण के लिए यह कदम सही समय पर उठाया गया है।
किसानों ने किया विरोध प्रदर्शन
बता दें कि प्याज निर्यात पर 40 फीसदी शुल्क लगाए जाने के खिलाफ महाराष्ट्र के नाशिक जिले में कई जगहों पर किसानों ने विरोध प्रदर्शन किया है और व्यापारी भी शुल्क बढ़ाने के खिलाफ हैं। उन्होंने कहा, “प्याज पर निर्यात शुल्क लगाने का फैसला जल्दबाजी नहीं है।” इस पर केंद्रीय उपभोक्ता मामलों के सचिव रोहित कुमार सिंह ने कहा, ‘घरेलू उपलब्धता बढ़ाने और कीमतों पर अंकुश लगाने के लिए यह समय पर लिया गया फैसला है।’
देखें यह वीडियो- कांग्रेस के अजीज कुरैशी का ऐसा काला मन!
Join Our WhatsApp Community