समाजवादी पार्टी (सपा) छोड़कर भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन करने वाले दारा सिंह चौहान 13 अगस्त को अपने विधानसभा क्षेत्र घोसी पहुंचे। यहां पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए दारा सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी की जमकर तारीफ की।
सपा छोड़कर भाजपा में शामिल
दारा सिंह चौहान 2022 में घोसी विधानसभा सीट से सपा प्रत्याशी के रूप में जीत हासिल की थी। एक साल के अंदर ही उन्होंने अपनी विधानसभा सदस्यता से इस्तीफा देते हुए दोबारा भाजपा ज्वाइन कर लिया। इसके बाद घोसी सिट रिक्त हो गई और वहां चुनाव आयोग ने उप चुनाव की घोषणा करते हुए 05 सितम्बर को मतदान की तिथि तय कर दी।
ठाणे अस्पताल में मौत मामलाः समिति करेगी जांच, ये होंगे सदस्य
मोदी को लेकर किया ये दावा
-मऊ की घोसी विधानसभा क्षेत्र पहुंचने के बाद दारा सिंह चौहान ने कहा कि रास्ते में कार्यकर्ताओं का उत्साह इस बात का सबूत है कि तीसरी बार भी 2024 में मोदी प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं।
-उत्तर प्रदेश में जिस तरीके से योगी के नेतृत्व में चतुर्दिक विकास हो रहा है। उसके बाद उप्र की 80 की 80 सीटें भाजपा जीतेगी और मोदी को प्रधानमंत्री बनाने में सबसे बड़ा योगदान इसी प्रदेश का होगा।
-घोसी के वोटर का उत्साह इस बात का सबूत है कि घोसी के उपचुनाव में भारी अंतर से भाजपा जीतेगी। घोसी पिछड़ा इलाका है। यहां के लोगों का दबाव था कि जब तक सरकार के साथ काम नहीं किया जाएगा, तब तक विकास संभव नहीं है। इस प्रदेश में पिछड़ा, अति पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक समाज पूरी तरीके से सुरक्षित हैं।
Join Our WhatsApp Community