Maharashtra Politics: मंत्रिमंडल विस्तार की तारीख और समय तय, 35 विधायक लेंगे मंत्री पद की शपथ!

बता दें कि भाजपा के पास सबसे ज्यादा विधायक हैं, इसलिए उनका पलड़ा भारी रहेगा। तीनों पार्टियों के 35 मंत्रियों के 14 दिसंबर को दोपहर 12 बजे शपथ लेने की बात सामने आई है।

33

महाराष्ट्र (Maharashtra) मंत्रिमंडल विस्तार (Cabinet Expansion) की तारीख पर आखिरकार मुहर लग गई है। कैबिनेट का शपथ ग्रहण समारोह (Swearing-in Ceremony) 14 दिसंबर को दोपहर 12 बजे राजभवन में होगा। सूत्रों के अनुसार, 35 विधायक मंत्री पद की शपथ लेंगे। सूत्रों ने बताया है कि कैबिनेट विस्तार में अजित पवार को हरी झंडी दे दी गई है। टाइम्स ऑफ इंडिया की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, पता चला है कि महागठबंधन का फॉर्मूला 20-10-10 है।

बता दें कि भाजपा के पास सबसे ज्यादा विधायक हैं, इसलिए उनका पलड़ा भारी रहेगा। तीनों पार्टियों के 35 मंत्रियों के 14 दिसंबर को दोपहर 12 बजे शपथ लेने की बात सामने आई है। ऐसे संकेत मिले हैं कि मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर भाजपा का पलड़ा भारी रहेगा। भाजपा के पास सबसे ज्यादा 20 मंत्री खाते होने की संभावना है। जबकि एकनाथ शिंदे और अजित पवार को 10-10 खाते मिलेंगे।

यह भी पढ़ें – NIA Raids: टेरर फंडिंग मामले में जम्मू-कश्मीर समेत कई राज्यों में छापेमारी, एक्शन मोड में NIA की टीम

किसके पास कौन सा खाता है?
दिल्ली में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और अमित शाह के बीच हुई बातचीत से कुछ अहम मुद्दे निकलकर सामने आ रहे हैं। गृह और वित्त के अहम खाते भाजपा के पास रहेंगे। अनुमान है कि शिवसेना को शहरी विकास मिलेगा। एनसीपी (अजित पवार गुट) को राजस्व हिस्सेदारी मिल सकती है। कहा जा रहा है कि भाजपा सार्वजनिक कार्यों का लेखा-जोखा दूसरे गुट को सौंपने की तैयारी में है।

महायुती की बैठक, कैबिनेट पर लगेगी मुहर
मुंबई में महायुती की बैठक के बाद कैबिनेट विस्तार को अंतिम रूप दिया जाएगा। सूत्रों के अनुसार, यह बैठक आज शाम होने की संभावना है। सूत्रों ने बताया कि उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री अजित पवार के साथ अंतिम बैठक के बाद मुहर लगाई जाएगी।

बता दें कि देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार फिलहाल दिल्ली में हैं। फडणवीस भाजपा के वरिष्ठ नेताओं से मिलने दिल्ली पहुंच गए हैं। उन्होंने हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इससे पहले बुधवार को उन्होंने अमित शाह और जेपी नड्डा से मुलाकात की थी। इस बैठक में महाराष्ट्र में खाता आवंटन पर चर्चा हुई है।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.