रक्षामंत्री राजनाथ मप्र के नीमच में करेंगे जन आशीर्वाद यात्रा का शुभारंभ

तीसरी और चौथी यात्रा का शुभारंभ केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह 5 सितम्बर को मंडला और श्योपुर से करेंगे, जबकि पांचवीं यात्रा को केन्द्रीय मंत्री नितिन गड़करी छह सितम्बर को खंडवा से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।

262

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह मध्य प्रदेश के एक दिवसीय प्रवास पर रहेंगे। वे नीमच से भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा का शुभारंभ करेंगे। यह जानकारी भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने दी।

अग्रवाल के अनुसार, सिंह उदयपुर एयरपोर्ट से दोपहर 3ः00 बजे नीमच एयरस्ट्रिप पहुंचेंगे। यहां 3ः55 बजे किलेश्वर महादेव मंदिर में पूजा करेंगे। इसके बाद शाम 4.10 बजे नीमच के दशहरा ग्राउंड में जन आशीर्वाद यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। साथ ही जनसभा को भी संबोधित करेंगे। रक्षामंत्री सिंह शाम 5ः40 बजे नीमच एयरस्ट्रिप से उदयपुर रवाना होंगे।

विभिन्न क्षेत्रों से पांच जन आशीर्वाद यात्रा निकलेंगी।
दरअसल, मध्य प्रदेश में इस साल के आखिर में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी भाजपा राज्य सरकार के 18 साल के कार्यकाल की उपलब्धि को जन-जन तक पहुंचाने और कांग्रेस के झूठ का पर्दाफाश करने के लिए जन आशीर्वाद यात्रा निकाल रही है। राज्य के विभिन्न क्षेत्रों से पांच जन आशीर्वाद यात्रा निकलेंगी। उनमें पार्टी के वरिष्ठ नेता शामिल होंगे। इस दौरान 25 सितंबर तक 10 हजार किलोमीटर से अधिक दूरी तय कर राज्य के सभी विधानसभा क्षेत्रों को कवर किया जाएगा।

यह भी पढ़ें – चिकित्सा शिक्षा को सस्ता और सुलभ बनाना मोदी सरकार का लक्ष्यः Dr. Jitendra Singh – 

चौथी यात्रा का शुभारंभ केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह  करेंगे
पहली जन आशीर्वाद यात्रा का रविवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने चित्रकूट से शुभारंभ किया। दूसरी जनआशीर्वाद यात्रा आज नीमच से शुरू होगी। तीसरी और चौथी यात्रा का शुभारंभ केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह 5 सितम्बर को मंडला और श्योपुर से करेंगे, जबकि पांचवीं यात्रा को केन्द्रीय मंत्री नितिन गड़करी छह सितम्बर को खंडवा से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.