Delhi Assembly Elections: भाजपा की केजरीवाल को बेदखल करने की तैयारी, घोषणा पत्र बनाने की ऐसी है रणनीति

दिल्ली में अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए भाजपा ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में लोगों की राय शामिल करने की रणनीति तेज कर दी है ।

110

Delhi Assembly Elections: दिल्ली में अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए भाजपा ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में लोगों की राय शामिल करने की रणनीति तेज कर दी है । एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में संकल्प पत्र के लिए सुझाव एकत्र करने को लेकर बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें आर.डब्ल्यू.ए. के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर चर्चा की गई।

दिल्ली की बेहतरी के लिए बदलाव जरुरी
आर.डब्ल्यू.ए. के प्रतिनिधियों के साथ इंटरैक्शन के दौरान वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि दिल्ली के बेहतर भविष्य के निर्माण करने में आर. डब्ल्यू.ए. का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा है और हम सब इस बात को नकार नहीं सकते कि पिछले 10 वर्षों में अरविंद केजरीवाल सरकार ने विकास के नाम पर हम सबको ठगने का काम किया है। खराब सड़कें, सीवर ओवरफ्लो, बढ़े हुए बिजली के बिल, नल से गंदा पानी, अवैध अतिक्रमण सहित अनेक तरह की समस्या आज दिल्ली में है। इसलिए दिल्ली को सुधारने एवं उसे बेहतर बनाने के लिए बदलाव जरूरी है।

हवा में जहर
दिल्ली भाजपा का कहना है कि दिल्ली की हवाओं में जहर है लेकिन उसके बावजूद केजरीवाल सरकार ने उस पर काम नहीं किया। 1000 करोड़ रुपये का सरचार्ज वसूल करने के बावजूद अगर प्रदूषण के लिए कोई रोकथाम नहीं कर पा रही है तो यह सोचने वाला विषय है। दिल्ली का सीवरेज सिस्टम क्यों नहीं सही हो पा रहा है, हम 2025 नहीं बल्कि 2050 की दिल्ली कैसी होगी, उस विजन पर काम कर रहे हैं। इसलिए जो भी सुझाव आज से डाले जाएंगे, वह दिल्ली का भविष्य तय करेगें। दिल्ली में हर सुविधा आपके घर तक चल कर आए उस विजन पर हम काम कर रहे हैं।

 घर – घर जाएगी भाजपा कार्यकर्ताओं की टोलियां
दिल्ली भाजपा की 14 वैन दिल्ली के सभी संगठनात्मक 14 जिलों में घूमेंगी, जिस पर हमारे कार्यकर्ता होंगे और वहां आप अपना सुझाव पेटी में डाल सकेंगे। हमारा एजेंडा सिर्फ बेहतर दिल्ली बने, इस पर काम करना है।

लोगों के फीडबैक के आधार पर बनेगा संकल्प पत्र
संकल्प पत्र के संयोजक सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि दिल्ली के अलग-अलग वर्गों के साथ बातचीत कर उनकी समस्याओं को सुनेंगे और भाजपा की सरकार बनते ही उन्हें समाधान करने की पूरी कोशिश करेंगी। उन्होंने कहा कि डब्ल्यू.एच.ओ. ने दिल्ली को सबसे प्रदूषित राजधानी बताया और सुप्रीम कोर्ट ने उसका मुख्य कारण बताया है कि दिल्ली की चरमराती परिवहन व्यवस्था, डीजल और पेट्रोल से चलने वाली गाड़ियां तथा सड़कों पर धूल-कण। इसलिए मोदी सरकार ने 1600 इलेक्ट्रिक बसें दिल्लीवासियों को दी।

Bangladeshi infiltrators: बांग्लादेशी घुसपैठियों का आर्थिक बहिष्कार जरुरी, नहीं तो खो जाएगा महाराष्ट्र; रणजीत सावरकर ने हिंदुओं को चेताया

दूषित पानी का कहर
बिधूड़ी ने कहा कि इतना ही नहीं डॉक्टरों का कहना है कि दिल्ली की दूषित पानी को पीकर दिल्लीवाले बीमार हो रहे हैं। उनकी किडनी और लीवर पर जहरीला पानी सीधे तौर पर असर कर रहा है। आज दिल्ली में सबसे महंगी बिजली की दरें दिल्ली सरकार दे रही हैं। भाजपा की सरकार 200 यूनिट मुफ्त बिजली जारी रखेगी और बिजली की दरों में कमी करेगी क्योंकि केजरीवाल सरकार सरचार्ज के नाम पर फिजूल की वसूली कर रही है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.