Delhi Assembly Elections: हर झुग्गीवासियों को पक्का मकान, अमित शाह का ऐलान

अमित शाह ने कहा कि गत वर्ष आज ही राम लल्ला के प्राण प्रतिष्ठा का जयघोष हुआ था और आज भाजपा की सरकार दिल्ली में बनाने की भी जयघोष हो रहा है।

34

Delhi Assembly Elections: दिल्ली भाजपा के झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ द्वारा पार्टी के द्वारा झुग्गी क्लस्टरों में चलाये जा रहे राजनीतिक विस्तार अभियान के अंतर्गत 11 जनवरी को नई दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में “झुग्गी बस्ती प्रधान सम्मेलन का आयोजन किया गया। ‌इस सम्मेलन को केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने सम्बोधित किया।

भाजपा जानती है झुग्गी झोपड़ियों में रहने वालों का दर्द
अमित शाह ने कहा कि गत वर्ष आज ही राम लल्ला के प्राण प्रतिष्ठा का जयघोष हुआ था और आज भाजपा की सरकार दिल्ली में बनाने की भी जयघोष हो रहा है। देश भर के भाजपा संगठन में दिल्ली भाजपा ने एक अनुठा इतिहास बनाया है, जब 26 सप्ताह तक झुग्गीवासियों के बीच जाकर उनका दुख दर्द, वायदा खिलाफी के खिलाफ रोष को सुन कर उसकी लिस्ट भी बनाई है और समाधान का प्रयास भी शुरू किया है।

घोषणा पत्र में होगा हर दर्द का इलाज
जब हमारा घोषणा पत्र आएगा तो आपकी हर दर्द का इलाज होगा। भाजपा का घोषणा पत्र आप-दा के घोषणा पत्र जैसा नहीं होता कि वोट ले लिए और फिर 5 साल के बाद नए झूठ के साथ वोट लेने के लिए आ गए। भाजपा का घोषणा पत्र मोदी की गारंटी है और धरातल जमीन पर पूरा करने की गारंटी होगा।

5 फरवरी दिल्ली की आप-दा से मुक्ति दिन
उन्होंने झुग्गीवासियों से कहा कि आप दिल्ली के मुक्तिदाता बन सकते हैं और दिल्ली को कई आपदाओं से मुक्त करा सकते हैं। 5 फरवरी दिल्ली की आप-दा से मुक्ति दिन है और भ्रष्टाचार से मुक्ति प्राप्त करना है।

केजरीवाल भ्रष्टाचार के जनक
अन्ना हजारे जैसे संत पुरुष को आगे करके जो भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन किया और सत्ता में आए उन्होने सभी सरकारों के रिकॉर्ड भ्रष्टाचार तोड़ दिये।

आम आदमी पार्टी तो दिल्ली के लिए आप-दा बनी हुई है लेकिन अरविंद केजरीवाल तो आम आदमी पार्टी के लिए ही आप-दा बने हुए हैं। जहां -जहां केजरीवाल-सिसोदिया जाते हैं, दिल्ली वालों को शराब की बोतल दिखाई पड़ती है।

दिल्ली कल्याण का भाजपा ही विकल्प
5 फरवरी को मुक्ति प्राप्ति दिन है। झुग्गियों में गंदे पानी से, भ्रष्टाचार से, असंवेदनशीलता से, झूठ बोलने वाली सरकार से मुक्ति मिलेगी। 5 फरवरी को झुग्गीवासी के प्रधानों ने आप-दा मुक्त दिल्ली बनाने का संकल्प ले लिया है क्योंकि दिल्ली के कल्याण का यही एक विकल्प है।

पंजाब में धोखा
पिछले 10 सालों से दिल्ली के लिए यह आप-दा बनी हुई है। नल खोलो तो गंदा पानी, खिड़की खोलो तो बदबू, बाहर निकलो तो टूटी सड़क, छठ मनाओं तो नहान ना कर पाओ ऐसी यमुना और सड़क के किनारों पर कूड़े के ढेर लगाकर दिल्ली को नरक बनाने का काम किया है। अन्ना को,यमुना को, झुग्गीवासियों को, और दूसरी जगह मौका मिला तो पंजाब को भी झांसा देने का काम किया है। आज पंजाब वाले दिल्ली आकर कहते हैं कि इसका भरोसा मत करना नहीं तो यह आपको भी धोखा देगा।

राजनीति में झूठ बोलने वाला, दगा करने वाला, भ्रष्टाचार करने वाला, निष्ठुर और असंवैदनशील व्यक्ति भी होता है लेकिन केजरीवाल में ये सभी गुण हैं। केजरीवाल भ्रष्टाचार में देश में नंबर वन बने हुए हैं,गरीबों के प्रति असंवेदनशील है।

दिल्लीवालों से सिर्फ झूठ बोलने का किया काम
राजधानी में गंदा पानी मिलता है। देश भर से सबसे ज्यादा बच्चे 9वीं और 11वीं क्लास में पूरे दिल्ली में फेल हो रहे हैं। 5.25 लाख बच्चे हैं जिनके नसीब में स्कूल ही नहीं हैj और आज भी टंकी और बोतल खरीद कर पानी पी रहे है यह बेदना झुग्गीवालों ने हमारे नेताओं को बताया।

केजरीवाल जी बताए कि उन्होंने दस साल में क्या किया। अगर सत्ता और विकास कार्य नहीं हो रहे हैं तो छोड़ दें सत्ता, भारतीय जनता पार्टी सब करके दिखाएगी।

अरविंद केजरीवाल तो इकलौते ऐसे मुख्यमंत्री हैं जिन्होंने जेल में जाकर भी इस्तीफा नहीं दिया। इसलिए अब इन्हें सत्ता छुड़ाने का भाजपा के साथ दिल्लीवालों ने संकल्प ले लिया।

हर साल यमुना में डुबकी लगाने का वादा करने वाले अरविंद केजरीवाल बताए कि आखिर क्या हो गया दिल्ली में पानी इतना भर गया कि 30 लोगों की मौत हो गई।
68000 करोड़ रुपये के विकास काम मोदी सरकार ने दिल्ली में किये हैं और आज अगर सवाल किया जा रहा है कि झुग्गी के लिए क्या काम किया तो मैं सबको बताना चाहूंगा कि दिल्ली में झुग्गी के लिए काम करने की जिम्मेदारी अरविंद केजरीवाल सरकार की है।

हमने जब वायदा किया कि अयोध्या में रामलल्ला की मंदिर बनाएंगे तो केजरीवाल जी कहते थे कि मंदिर बनाने से क्या होगा टॉयलेट बनाना चाहिए तो हमने टॉयलेट भी बनाया और 550 साल बाद हमने राम मंदिर भी बनाने का भी काम किया।

यह केजरीवाल थे जिन्होंने कहा था कि हमे धारा 370 से क्या लेना देना हमें मकान चाहिए तो हमने देश भर में 3.58 लाख लोगों को मकान बनाकर जवाब दिया लेकिन दिल्ली में आपने आवास योजना रोकने का काम किया। मोदी जी ने धारा 370 हटाकर हमेशा के लिए कश्मीर को भारत में जोड़ने का काम किया है।

अरविंद केजरीवाल ने बनाया शीशमहल
गरीबों की झुग्गी से महंगा शौचालय अपने शीशमहल में बनाया, हमने आयुष्मान भारत कार्ड के अंतर्गत 5 लाख रुपये का मुफ्त इलाज 6.86 लाख लोगों का ऑपरेशन हुआ 1 लाख 16 हजार करोड़ खर्च किए गए लेकिन दिल्ली वालों को इसका कोई फायदा नहीं हुआ।

आज 10 साल के बाद दिल्ली की जनता सवाल पूछ रही है तो अरविंद केजरीवाल लेकर आए हैं कि हम भी 15 लाख तक का इलाज करेंगे क्योंकि मोदी जी की योजना लागू कर देंगे तो मोदी पॉपुलर हो जाएंगे।

इतना ही नहीं दिल्ली में 73 लाख लाभार्थी मुफ्त अनाज प्राप्त कर रहे हैं लेकिन केजरीवाल झूठशकहते हैं कि वह दे रहे हैं। आखिर केजरीवाल कब तक झूठ बोलेंगे, अब तो दिल्ली ही इन्हें आप-दा के नाम से जानने लगी है।

अरविंद केजरीवाल झुग्गीवालों को कह रहे हैं कि आपकी झुग्गी तोड़ दी जाएगी लेकिन हमारे अंदर तो गरीबों के लिए संवेदना है और मोदी सरकार ही है जिसके राज में 25 करोड़ गरीब गरीबी रेखा के बाहर आ गए, 3.58 लाख लोगों को घर मिला और दस साल अगर “आप” की सरकार ना होती तो झुग्गीवालों को पक्का मकान मिल गया होता इसलिए अभी भी देर नहीं हुई है, एक बार केजरीवाल सरकार को उखाड़ कर फेंक दीजिए हर झुग्गीवासियों को पक्का मकान नरेन्द्र मोदी सरकार देगी।

केजरीवाल की पूरी टीम जेल में
करप्शन मुक्त प्रदेश बनाने वाले थे लेकिन आज मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, पांच मंत्री, पांच विधायक, एक सांसद सब जेल में गए हुए हैं और अगर दिल्ली से भी ज्यादा किसी को पछतावा होता होगा तो वह संत आदमी अन्ना हजारें को होता होगा कि आखिर ये कैसे प्रोडक्ट बना दी जिसने इतना भ्रष्टाचार कर दिया। विश्वस्तरीय ड्रेनेज सिस्टम बनाने की जगह गंदा पानी की झीलें बनाने का काम केजरीवाल सरकार ने किया है ।

झूठ, फरेब, धोखा और वायदा खिलाफी ये चारो अरविंद केजरीवाल के गुण है और आप-दा दिल्ली की जनता पर इन्होंने भेजी है।

Punjab: विधायक गुरप्रीत सिंह बस्सी को लगी गोली, पिस्तौल साफ करते समय हुआ हादसा

वोट बैंक में फंसे केजरीवाल
  केजरीवाल वोट बैंक में इतने फंसे हुए हैं कि उन्होंने भाजपा का मुख्यमंत्री भी घोषित कर दिया। क्या भाजपा का मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल घोषित करेंगे। अब केजरीवाल के झांसे में दिल्लीवाले और झुग्गीवाले नहीं आने वाले हैं इसलिए इस बार सबका हिसाब होगा और आप-दा नहीं सहेंगे बदलकर रहेंगे।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.