Delhi Assembly Elections: फर्जी एसएमएस और सोशल मीडिया पोस्ट पर पुलिस की पैनी नजर, इस पुलिस ऑफिसर को नियुक्त किया गया नोडल अधिकारी

पुलिस के अनुसार चुनाव के दौरान सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म या एसएमएस पर आपत्तिजनक मैसेज भेजे जाते रहे हैं, ऐसे में माना जा रहा है कि दिल्ली चुनाव में चुनाव को प्रभावित करने से जुड़े मैसेज भेजे जा सकते हैं।

29

Delhi Assembly Elections: दिल्ली में विधानसभा चुनाव की तैयारी जोरों पर है। चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ दिल्ली में आदर्श आचार संहिता लगी हुई है। ऐसे में दिल्ली पुलिस ने चुनावी माहौल में शॉर्ट मैसेज सर्विस (एसएमएस) और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के दुरुपयोग पर नजर रखने के लिए अपना एक नोडल अधिकारी नियुक्त कर दिया है।

 मॉनिटरिंग और साइबर क्राइम का नोडल अधिकारी नियुक्त
दिल्ली पुलिस ने स्पेशल ब्रांच के ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर विक्रमजीत सिंह को सोशल मीडिया मॉनिटरिंग और साइबर क्राइम का नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। विक्रमजीत सिंह और उनकी टीम दिल्ली में विधानसभा चुनाव के दौरान सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म या एसएमएस के जरिए भेजे जा रहे मैसेज पर नजर रखेंगे।

चुनाव आयोग को शक
पुलिस के अनुसार चुनाव के दौरान सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म या एसएमएस पर आपत्तिजनक मैसेज भेजे जाते रहे हैं, ऐसे में माना जा रहा है कि दिल्ली चुनाव में चुनाव को प्रभावित करने से जुड़े मैसेज भेजे जा सकते हैं। चुनाव आयोग की ओर से जारी दिशा-निर्देश भी यह बताया गया है कि इस तरह से भेजे जाने वाले संदेशों से चुनाव की प्रक्रिया बाधित हो सकती है।

Women cricket: भारतीय महिला टीम ने वनडे में तोड़ा पुरुष टीम का सर्वाधिक रनों का रिकॉर्ड, पढ़ें कितने बनाए रन

मोबाइल नंबर और ई-मेल जारी
दिल्ली पुलिस ने इस संबंध में अधिकारी की नियुक्ति के साथ ही मोबाइल नंबर और ई-मेल भी जारी किए हैं, जहां इन नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों की शिकायत की जा सकती है। मोबाइल नंबर 8750870565 पर इस तरह के अप्रिय या आपत्तिजनक मैसेज को लेकर शिकायत की जा सकती है। इसके साथ ही ई-मेल आईडी (nodalsmmc.election25@ delhipolice.gov.in) पर भी चुनाव से जुड़े आपत्तिजनक कंटेंट को मेल के जरिए भी रिपोर्ट दर्ज कराई जा सकती है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.