Delhi Assembly Polls: आपस में भिड़े AAP और कांग्रेस, केजरीवाल को क्यों बताया दलित विरोधी?

उदित राज ने कहा कि केजरीवाल ने हाल ही में पुजारियों और ग्रंथियों को वेतन देने की घोषणा की, लेकिन 314 बुद्ध विहार हैं, करीब 150 वाल्मीकि और रविदासी मंदिर हैं।

33

Delhi Assembly Polls: कांग्रेस पार्टी (Congress Party) ने आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) (आआपा) को दलित विरोधी (Anti-Dalit) बताते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) जातिगत जनगणना (Caste Census) के मुद्दे पर चुप हैं और उसके 11 राज्यसभा सदस्याें में एक भी एससी, एसटी व ओबीसी वर्ग से नहीं है। यह दिखाता है कि आआपा दलित विरोधी हैं।

19 जनवरी (रविवार) काे कांग्रेस नेता उदित राज ने पार्टी के प्रदेश कार्यालय में पत्रकाराें से वार्ता कर रहे थे। उदित राज ने कहा कि केजरीवाल ने हाल ही में पुजारियों और ग्रंथियों को वेतन देने की घोषणा की, लेकिन 314 बुद्ध विहार हैं, करीब 150 वाल्मीकि और रविदासी मंदिर हैं।

यह भी पढ़ें- Indian state remark: ‘भारतीय राज्य’ वाले बयान पर राहुल गांधी पर एक्शन, प्राथमिकी दर्ज

22 प्रतिज्ञाओं को दोहराया
ढेर सारे चर्च भी हैं तो इनके लिए ऐसी घोषणा क्यों नहीं की गई। कांग्रेस नेता राज ने कहा कि आआपा ने आंबेडकर की फोटो लगा रखी है, लेकिन जब इनके ही नेता राजेंद्र पाल गौतम ने 22 प्रतिज्ञाओं को दोहराया था, तो उनका इस्तीफा ले लिया गया था। दलित बच्चों की स्कॉलरशिप स्कीम के प्रचार में 5 करोड़ रुपये खर्च कर दिए। विभागों में लाखों पद खाली पड़े हुए हैं, लेकिन कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारियों को परमानेंट करने के बजाए निजीकरण कर उन्हें घर बैठा दिया। यह दिखाता है कि आम आदमी पार्टी पिछड़ा और दलित विरोधी है।

यह भी पढ़ें- Bihar: बिहार में राजनीतिक हलचल तेज, लालू यादव से मिले पशुपति पारस

जातिगत जनगणना
उदित राज ने कहा कि राहुल गांधी ने सवाल किया है कि जातिगत जनगणना पर आआपा और केजरीवाल अपना रुख साफ करें। वर्ष 2006 में जब पिछड़े वर्ग को हायर एजुकेशन में आरक्षण दिया गया था तो केजरीवाल ने उसका भी विरोध किया था। पूर्व सांसद ने कहा कि मैं दलित समाज से अपील करता हूं कि आआपा को वोट न दें, क्योंकि दलित समाज का सबसे ज्यादा नुकसान इन्होंने ही किया है।

यह वीडियो भी देखें-

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.