Delhi Assembly Polls: उत्तर पूर्वी दिल्ली से जेपी नड्डा का केजरीवाल पर हमला, ‘आप-दा से…’

उत्तर पूर्वी दिल्ली की बुराड़ी विधानसभा क्षेत्र में आयोजित एनडीए की 'विशाल जनसभा' में मिल रहा प्रचंड जनसमर्थन यह बता रहा है कि दिल्लीवासी इस 'आप-दा' सरकार से त्रस्त हैं।

68

Delhi Assembly Polls: भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा (JP Nadda) ने 03 फ़रवरी (सोमवार) को उत्तर पूर्वी दिल्ली (North East Delhi) की बुराड़ी विधानसभा क्षेत्र (Burari Assembly Constituency) में आयोजित एक जनसभा में कहा कि यह चुनाव, दिल्ली की तकदीर और तस्वीर बदलने, आप-दा से मुक्ति पाने और विकसित दिल्ली बनाने का चुनाव है।

उत्तर पूर्वी दिल्ली की बुराड़ी विधानसभा क्षेत्र में आयोजित एनडीए की ‘विशाल जनसभा’ में मिल रहा प्रचंड जनसमर्थन यह बता रहा है कि दिल्लीवासी इस ‘आप-दा’ सरकार से त्रस्त हैं।

यह भी पढ़ें- ‘poor thing’ remark: क्या सोनिया गांधी की जाएगी सदस्यता? भाजपा सांसदों के दांव

भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ने का वादा
सभा में भाजपा के वरिष्ठ नेता जेपी नड्डा ने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ने का वादा कर आई केजरीवाल सरकार विगत एक दशक में दिल्ली को लूटने में कोर-कसर नहीं छोड़ी है। इस सरकार के मंंत्री आकंठ घोटालों में डूबे हैं। भ्रष्टाचार, कुशासन व तुष्टिकरण इनकी स्थापित नीति बन गई है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में एनडीए का प्रत्येक कार्यकर्ता दिल्ली में सेवा, सुशासन और विकास की स्थापना के लिए कृतसंकल्पित है।

यह भी पढ़ें- Parliament Budget Session: ट्रम्प शपथ ग्रहण आरोपों पर एस जयशंकर का जवाबी हमला, ‘राहुल गांधी के झूठ…’

4500 रुपये का बस खरीद घोटाला
जेपी नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में संसद में प्रस्तुत बजट में हर वर्ग समेत मध्यम वर्ग को बड़ी राहत दी है। दिसम्बर-2025 तक दिल्ली को 2026 नई इलेक्ट्रिक बसें दी जाएंगी। दिल्ली की बसों में महिलाओं की सुरक्षा के लिए पैनिक बटन लगना था, लेकिन आप-दा सरकार ने नहीं लगाया। नड्डा ने आराेप लगाया कि केजरीवाल के नेतृ्त्व में आप-दा नेताओं ने 4500 रुपये का घोटाला बस खरीद में किया। सीसीटीवी कैमरा के नाम पर 571 करोड़ का घोटाला किया। जिस पार्टी ने 10 वर्ष पहले भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ने का ढोंग रचा और खुदको कट्टर ईमानदार कहते थे।

यह भी पढ़ें- Assam: म्यांमार सीमा के अफीम की 220 बीघा की खेती पर पर कार्रवाई, इतने करोड़ थी कीमत

कट्टर भ्रष्टाचारी निकले
वे लोग कट्टर भ्रष्टाचारी निकले। उनके मुख्यमंत्री, उप-मुख्यमंत्री, मंत्री और विधायक बेल पर हैं। पिछले 10 वर्षों में ‘आप-दा’ वालों की दिनचर्या रही है। सुबह उठकर प्रधानमंत्री मोदी को अपशब्द बोलो और आरोप लगाओ। अपनी नाकामियां छिपाओ और कुछ काम न करो।

यह वीडियो भी देखें

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.