Delhi Assembly Polls: रवनीत सिंह बिट्टू ने केजरीवाल-सिसोदिया पर बोला हमला, जानें सिसोदिया के बेटे के क्या है कनेक्शन

मनीष सिसोदिया के पुत्र के लिए शिक्षा ॠण का सच उजागर किया और साथ ही पंजाब में सिद्धू मूसेवाला सहित अनेक राजनीतिक विरोधियों की सिक्योरिटी से खिलवाड़ की पोल खोली है। 

60

Delhi Assembly Polls: केन्द्रीय रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू (Ravneet Singh Bittu) ने अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) एवं मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) सरकार की शिक्षा व्यवस्था (Education System) के दावों की पोल खोली, मनीष सिसोदिया के पुत्र के लिए शिक्षा ॠण का सच उजागर किया और साथ ही पंजाब में सिद्धू मूसेवाला सहित अनेक राजनीतिक विरोधियों की सिक्योरिटी से खिलवाड़ की पोल खोली है।

रेल राज्य मंत्री सरदार रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा की दिल्ली के पूर्वांचल द्वार आनंद विहार रेलवे-स्टेशन और सराय रोहिल्ला रेलवे-स्टेशन का विशेष उत्थान रेल मंत्रालय द्वारा कराया जायेगा और इनके परिसर किसी हवाई अड्डे के समान सुविधाओं के साथ चमकेंगे।

यह भी पढ़ें- Kho Kho World Cup: नेपाल को हराकर भारतीय महिला टीम ने जीता खो-खो विश्व कप, रचा यह कीर्तिमान

12 साल की सत्ता
सरदार रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा दिल्ली हो पंजाब हो या देश का कोई भी चुनावी राज्य अरविंद केजरीवाल एवं मनीष सिसोदिया अपनी दिल्ली सरकार की शिक्षा योजना की सफलता के कसीदे पढ़ते नही थकते जबकि यह एक सुपर फ्लाप योजना है। सरदार रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा की दिल्ली के पूर्व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया खुद को शिक्षा योजना का जनक बताते नही थकते पर सच यह है की दिल्ली सरकार ने 12 साल की सत्ता में दिल्ली में ना कोई नया कॉलेज खोला ना स्कूल।

यह भी पढ़ें- Maha Kumbh 2025: AI से आस्था और व्यवस्था का संगम ! यहां जानें कैसे

मुगलों को प्रोत्साहित
निजी कॉलेजों के साथ चलते हुए दिल्ली सरकार के जो दो विश्वविद्यालय हैं उनका स्तर इतना कमजोर है कि खुद दिल्ली शिक्षा योजना के जनक मनीष सिसोदिया भी अपने बच्चों के पढ़ने लायक नही समझते और अपने बच्चे को कनाडा में पढ़ा रहे हैं। सरदार रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा कि जहां एक ओर केजरीवाल-सिसोदिया दिल्ली वालों को देश वासियों को चुनाव दर चुनाव अपने स्कूल एवं विश्वविद्यालयों को विश्वस्तरीय बता कर गुमराह करते हैं वहीं अशोक मित्तल एवं अवध ओझा आदि निज शिक्षा मुगलों को प्रोत्साहित करते नहीं थकते।

यह भी पढ़ें- Maha Kumbh 2025: AI से आस्था और व्यवस्था का संगम ! यहां जानें कैसे

केजरीवाल-सिसोदिया का भ्रष्टाचार
सरदार रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा की केजरीवाल-सिसोदिया का भ्रष्टाचार इस हद तक बढ़ गया है कि पहले खुले आम पंजाब के धनाढ्य निजी शिक्षा मुगलों को राज्यसभा पहुंचाते हैं फिर उन्ही से दिखावटी लोन के रूप में पैसा लेकर कोविडकाल कहें या शराब घोटाले के तुरंत बाद सिसोदिया के पुत्र को कनाडा में पढ़ने भेज देते हैं। सिसोदिया को पुत्र की शिक्षा का लोन देने वाले रोमेश मित्तल “आप” सांसद एवं एक निजी विश्वविद्यालय के मालिक अशोक मित्तल के भाई हैं तो गुनीत अरोड़ा “आप” राज्यसभा सांसद संजय अरोड़ा के परिजन हैं।

यह भी पढ़ें- Indian state remark: ‘भारतीय राज्य’ वाले बयान पर राहुल गांधी पर एक्शन, प्राथमिकी दर्ज

दिल्ली की कानून स्थिति
केन्द्रीय रेल राज्य मंत्री ने कहा है की अरविंद केजरीवाल दिल्ली की कानून स्थिती पर सवाल उठाते हैं पर पंजाब में उनकी सरकार की लापरवाही से सिक्योरिटी स्तर घटाने बढ़ाने का खेल होता है, जिसमें प्रसिद्ध गायक सिद्धू मूसेवाला की जान चली जाती है और आज भी भी भठिंडा सहित अनेक स्थानों पर कानून व्यवस्था की गम्भीर समस्या खड़ी है।

यह वीडियो भी देखें-

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.