Delhi Assembly Polls: अब तक किया भगवान का अपमान, चुनाव के समय याद आए हनुमान !

दिल्ली भाजपा ने वीडियो पोस्टर जारी कर केजरीवाल के नित बदलते 9 चेहरे प्रस्तुत किये हैं और कहा कि अरविंद केजरीवाल का हर दिखता चेहरा पहले दिखे चेहरे से अधिक घिनौना होता है।

74

-नरेश वत्स

Delhi Assembly Polls: भगवान श्री राम, हिंदुओं के शुभ चिन्ह स्वाष्तिक , हमारे देवी देवताओं, भगवान श्री कृष्ण के सुदर्शन का अपमान करना और अपने सहयोगियों से हिन्दू धर्म का अपमान करवाना अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की मानसिकता रही है।

भाजपा का आरोप
दिल्ली भाजपा ने वीडियो पोस्टर जारी कर केजरीवाल के नित बदलते 9 चेहरे प्रस्तुत किये हैं और कहा कि अरविंद केजरीवाल का हर दिखता चेहरा पहले दिखे चेहरे से अधिक घिनौना होता है। सोशल मीडिया विभाग ने अरविंद केजरीवाल के बदलते रुपों का यह वीडियो जहां अरविंद केजरीवाल की अवसरवादी विचारधारा को सामने लाया, वहीं जनता को जागरूक भी कर रहा है।

यह भी पढ़ें- Delhi Politics: दिल्ली के केजरीवाल सरकार पर बरसे प्रधानमंत्री, जानें ‘आप-दा’ का क्यों हुआ जिक्र

चुनावी हिंदू बनने का प्रयास
अरविंद केजरीवाल के नये-नये चेहरे देख एक्टर संजीव कुमार की बहुत पुरानी फिल्म “नया दिन नई रात” की याद आती है, जिसमे संजीव कुमार मौका अनुसार चेहरा बदलते हैं। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि अरविंद केजरीवाल की धर्म को लेकर मौकापरस्ती इस वीडियो ने उजागर की है, जिसने स्पष्ट कर दिया कि अरविंद केजरीवाल चुनावी हिंदू बनने की और हिंदू धर्म का महिमामंडन करने की झूठी कोशिश कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें- Gujarat: पोरबंदर एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा, तटरक्षक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त

2024 के साथ केजरीवाल की विदाई तय
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि जिस अरविंद केजरीवाल ने भगवान श्री राम के अस्तित्व पर ही सवाल उठाया हो, वह कभी हिंदूवादी नहीं हो सकता है। वह सिर्फ झूठ, धोखा और मक्कारी से बना है। उन्होंने कहा कि हमने वर्ष 2024 को विदा कर दिया है और साथ ही दिल्लीवालों ने भी एक चुनावी हिंदू को दिल्ली की सत्ता से विदा करने का निश्चय कर लिया है।

यह भी पढ़ें- Namo Bharat Train: आनंद विहार और न्यू अशोक नगर से चलेगी नमो भारत ट्रेन, प्रधानमंत्री मोदी ने किया उद्घाटन

केजरीवाल के नौ रूप
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने केजरीवाल के नौ वीडियो क्लिप जारी कर उनके द्वारा भगवान श्री राम, हिंदुओं के शुभ चिन्ह स्वाष्तिक , हमारे देवी देवताओं और भगवान श्री कृष्ण के सुदर्शन का अपमान करना आदि दिखाया है और कहा है कि यह ढाई मिनट का वीडियो अरविंद केजरीवाल और उनकी टीम की घटिया मानसिकता को दिखाता है। आज दिल्ली में जब चुनाव नजदीक आ गए हैं तो अरविंद केजरीवाल को पुजारी याद आने लगे, लेकिन दिल्ली के लोग समझ चुके हैं कि केजरीवाल का मतलब है झूठ।

यह भी पढ़ें- Madhya Pradesh: आयकर विभाग की छापेमारी से हड़कंप, पूर्व भाजपा विधायक के तीन ठिकानों पर छापेमारी

पानी के जिक्र से भागते हैं पूर्व सीएम
वीरेन्द्र सचदेवा ने एक फिल्म भूल भुलईया का जिक्र किया और कहा कि जैसे उस फिल्म का एक किरदार पानी से बचता था, भागता था, उसी तरह आप अरविंद केजरीवाल के सामने पानी का जिक्र कीजिए और वह अपनी नैतिक जिम्मेदारी से भागने लगते हैं क्योंकि उसी वक्त उन्हें याद आता है कि 2023-24 में 21000 लोगों की गंदा पानी पीने से मौत हुई है और साथ ही जलजमाव में 62 लोगों की मौत इसी वर्ष हुई है।

यह भी पढ़ें- Bangladeshi Infiltrators: बांग्लादेशी घुसपैठियों को देश से बाहर निकलना. . . जन आंदोलन जरूरी, जानें क्या कहते हैं विशेषज्ञ

देश के टुकड़े करने वालों का सम्मान
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा केजरीवाल ने हमेशा हिंदू समाज को बदनाम किया, देश के टुकड़े करने वालों को सम्मान दिया है, सच यह है की अरविंद केजरीवाल ना सिर्फ सनातन धर्म के बल्कि देश की सुरक्षा के भी दुश्मन है। इसलिए इनसे दिल्ली की खुशहाली की उम्मीद करना बेमानी है।

यह भी पढ़ें- Madhya Pradesh: आयकर विभाग की छापेमारी से हड़कंप, पूर्व भाजपा विधायक के तीन ठिकानों पर छापेमारी

चुनाव के समय याद आए हनुमान
वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने कनाट प्लेस हनुमान मंदिर जाने की घोषणा की पर वहां पुजारी विरोध की सूचना पा कर गुपचुप मरघट वाले श्री हनुमान बाबा के मंदिर पहंच गये, जिसकी पहले कभी याद नहीं आई।उन्होंने कहा कि दिल्ली के मंदिर पुजारी भलीभांति जानते हैं कि भाजपा उनकी अपनी धर्म परायण पार्टी है और हमेशा उनके दुख-सुख में शामिल है तथा केवल वही उन्हे, उनके परिवार को सम्मान देगी।

यह वीडियो भी देखें-

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.