Delhi: हादसा नहीं हत्या है! भाजपा का केजरीवाल सरकार पर हल्ला बोल

चांदनी चौक से बीजेपी सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि हमने देखा कैसे आम आदमी पार्टी के सांसद कांग्रेस पर आरोप लगा रहे थे लेकिन आज वही इंडी गठबंधन के लोग जंतर मंतर पर केजरीवाल के समर्थन में धरना प्रदर्शन कर रहे हैं।

105

Delhi बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा के नेतृत्व में राजेंद्र नगर में हुए तीन छात्रों की हत्या के खिलाफ आज लगातार दूसरे दिन भी दिल्ली बीजेपी के सांसद, विधायक और प्रदेश पदाधिकारी सड़क पर उतरे। राजघाट पर आज आयोजित धरने में सांसद बांसुरी स्वराज और प्रवीण खंडेलवाल सहित प्रदेश के अन्य पदाधिकारी शामिल हुए।

बीजेपी नेता मुंह पर सफेद टेप लगाकर धरने पर बैठे और उसके अंत में राजेंद्र नगर में हुई तीन छात्रों की निर्मम मौत पर 2 मिनट का मौन रखा। साथ ही एक वीडियो के माध्यम से आम आदमी पार्टी की मेयर डॉ. शैली ओबरॉय और मंत्री सौरभ भारद्वाज के बयान भी दिखाया गया, जिसमें दोनों सीवर सफाई को लेकरअलग अलग बयान देते हुए दिख रहे है।

 झूठ बोल रही है केजरीवाल सरकार
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि कल निर्लज्जता से जिस प्रकार से बातें कही गईं, वह हम सब को समझने की जरूरत है। 26 जुलाई तक आम आदमी पार्टी के सभी नेता यही कह रहे थे कि 90 फीसदी नालों की सफाई हो चुकी है लेकिन भाजपा पहले दिन से कह रही थी कि नालों की सफाई शुरू ही नहीं हुई। राजेंद्र नगर के हादसे के बाद आम आदमी पार्टी के नेताओं ने यूटर्न ले लिया है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के मंत्रियों का काम करने का मन नहीं करता और इसका उदाहरण हैं सौरभ भारद्वाज का मनमाने ढंग से फाइल को रोकना।

मास्टर प्लान पर काम करने की जरुरत
ड्रेनेज मैनेजमेंट के लिए, मास्टर ड्रेनेज प्लान के लिए और पूरी डिसिल्टिंग के लिए मंत्री सौरभ भारद्वाज को 21 अगस्त 2023 को चीफ सेक्रेटरी ने एक प्रपोजल बनाकर इस ओर ध्यान केंद्रित कराने की कोशिश की। इन विषयों पर काम करने की जरूरत है।

प्रपोजल पांच महीनों तक दबाकर रखा
सौरभ भारद्वाज ने वह प्रपोजल पांच महीनों तक दबाकर रखा और फिर एक नोट लिखकर फाइल वापस कर दी। चीफ सेक्रेटरी ने दोबारा उस पर 8 अप्रैल 2024 को फाइल अप्रूवल के लिए भेजी लेकिन आज तक वह फाइल सौरभ भारद्वाज के पास पेंडिंग है। साफ है ना ही इनके मंत्री को काम करने का मन है और ना ही इनका कोई भी विभाग सही ईमानदारी से काम करता है।

सर्वोच्च न्यायालय का निर्देश
सचदेवा ने कहा कि मुखर्जी नगर की घटना के बाद माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने दिल्ली सरकार से उन इमारतों का ऑडिट करने को कहा था, जहां कोचिंग संस्थान और पीजी चल रहे थे। संजय सिंह और सौरभ भारद्वाज को वो ऑडिट रिपोर्ट दिखानी चाहिए। यदि आप तब सक्रिय हो जाते तो छात्रों की जान ना गंवानी पड़ती।

आम आदमी कर रही है बचने की कोशिश
राजेंद्र नगर की जनता कई दिनों से शिकायत लेकर जा रही थी, अपने विधायक और निगम पार्षद के पास लेकिन आज अगर विधायक दुर्गेश पाठक और निगम पार्षद आरती चावला उन बातों को सुन ली होती तो आज यह घटना नहीं होती। कमीशन और रिश्वत खाने वाली यह आम आदमी पार्टी यहां भी बचने की कोशिश कर रही है और किसी भी प्रकार का दोष अपने ऊपर नहीं लेने वाली है।

कौन सच कौन झूठ?
एक वीडियो के माध्यम से वीरेंद्र सचदेवा ने दिखाया कि कैसे 18 जुलाई को फिर 23 जुलाई को मेयर डॉ. शैली ओबरॉय यह कह रही हैं कि दिल्ली में 90 फीसदी नाले एवं नालियां की सफाई हो गई है और इसके लिए हम सभी अधिकारियों और कर्मचारियों का भी शुक्रगुजार हैं लेकिन ठीक जब राजेंद्र नगर में तीन बच्चों की हत्या हो जाती है तो 29 जुलाई को सौरभ भारद्वाज अपने बयान में कह रहे हैं कि दिल्ली में डिसेल्टिंग नहीं हुई है। इसका मतलब साफ है कि या तो मेयर या फिर मंत्री दोनों में से कोई एक झूठ बोल रहे हैं।

 भ्रष्टाचार में लिप्त केजरीवाल सरकार
29 जुलाई को एमसीडी द्वारा एक और संदेश जारी किया गया, जिसमें साफ तौर पर कहा गया है कि 26 जून से 28 जुलाई 2024 के बीच किसी भी प्रकार की आकस्मिक दुर्घटना दिल्ली में नहीं घटित हुई, जो साफ करता है कि नगर निगम कितना संवेदनहीन है।

बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज ने कहा कि बहुत ही संवेदनशील मुद्दा है और इससे यह उभरकर आ रहा है कि आम आदमी पार्टी सरकार संवेदनाओं से विभिन्न है। एक दशक से ज्यादा सरकार में रहने के बावजूद बड़े बड़े दावे करती है इनकी मेयर और पदाधिकारियों को बधाई भी देती हैं लेकिन आधे घंटे की बारिश में सारा जलमग्न हो जाता है।

स्थानीय लोगों की शिकायत
22 जुलाई और 24 जुलाई के बाद जब बारिश के कारण वहां जलजमाव हुआ तो लोगों को समस्या आने लगी, जिसके बाद राजेंद्र नगर के स्थानीय लोगों ने विधायक और निगम पार्षद से वहां के स्थानीय लोग लगातार शिकायत कर रहे थे। विधायक और निगम पार्षद ने सिर्फ भरोसा दिया लेकिन किसी प्रकार के कदम उठाने की कोशिश नहीं की और जब तीन छात्र उनके निकम्मेपन का शिकार हो गए तो आज वह अपनी जिम्मेदारियों से पल्ला झाड़ रहे हैं।

कुछ दिन पहले ही पटेल नगर में आईएएस की तैयारी करने वाला लड़का जलमग्न हुआ जमीन में फंसा और उसकी जान चली गई। कब तक आखिर इस तरह से जिंदगी जाती रहेगी। आखिर कब यह बहरी , गूंगी सरकार जनता की आवाज को सुनेगी और कब तक इन्हें न्याय मिलेगा।

Anti-Love Jihad Law: ‘लाडली बहनों’ की सुरक्षा के लिए पहले ‘लव जिहाद विरोधी कानून’ बनाएं ! , हिंदू राष्ट्र-जागृति की मांग

कांग्रेस का दोहरा चरित्र उजागर
चांदनी चौक से बीजेपी सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि हमने देखा कैसे आम आदमी पार्टी के सांसद कांग्रेस पर आरोप लगा रहे थे लेकिन आज वही इंडी गठबंधन के लोग जंतर मंतर पर केजरीवाल के समर्थन में धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। यह दोहरा चरित्र जगजाहिर हो चुका है। मास्टर प्लान में नियम पूरी तरह से स्पष्ट है। ऐसी सरकार को तुरंत बर्खास्त कर देना चाहिए। प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा के नेतृत्व में हम लगातार इस आवाज को उठाते रहेंगे और जब तक इन बच्चों के परिवारों को न्याय नहीं मिल जाता। यह काफी शर्मनाक है कि इतने दिन बीत जाने के बाद भी दिल्ली के मुख्यमंत्री की तरफ से कोई संदेश नहीं आया जबकि पहले हमने लगातार जेल से उनके संदेश सुना है ।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.