Delhi: केजरीवाल सरकार की और बढ़ेंगी मुश्किलें, इस मामले की भी जांच सीबीआई को सौंपी

दिल्ली की केजरीवाल सरकार की मुश्किलें भविष्य में और बढ़ सकती हैं। उप राज्यपाल ने एक और मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी है।

183

Delhi के उपराज्यपाल वीके सक्सेना(Lieutenant Governor VK Saxena) ने राजधानी के आम आदमी मोहल्ला क्लीनिक(Aam Admi Mohalla Clinic) में नैदानिक जांच में कथित भ्रष्टाचार के मामले की जांच सीबीआई(CBI investigation) को सौंप दी है।

यह है मामला
-सूत्रों के अनुसार दिल्ली के उपराज्यपाल ने मोहल्ला क्लीनिकों में फर्जी लैब परीक्षणों(fake lab tests) के खिलाफ निजी प्रयोगशालाओं को किए गए भुगतान के आरोप की जांच सीबीआई से कराने का फैसला किया है।

-दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज(Delhi Health Minister Saurabh Bhardwaj) 20 सितंबर को इस मामले को उठा चुके हैं। इसके बाद मोहल्ला क्लीनिक के सात डॉक्टरों को हटा दिया गया था।

UP Politics: गृह मंत्री अमित शाह से मिले ओम प्रकाश राजभर, उत्तर प्रदेश की राजनीति पर की चर्चा

– उपराज्यपाल इससे पहले दिल्ली सरकार के अस्पतालों में मानक पर खरा नहीं उतरने वाली दवाओं की सप्लाई का मामला भी सीबीआई को सौंप चुके हैं ।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.