दिल्ली शराब घोटाला में सीबीआई ने उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से पूछताछ की है। सिसोदिया को सुबह 11 बजे सीबीआई ऑफिस पहुंचना था, लेकिन वे 15-20 मिनट लेट पहुंचे। वे घर से निकलने से पहले अपनी मां से मिले और उनका आशीर्वाद लिया। इसके बाद राजघाट जाकर बापू को श्रद्धांजलि दी, फिर रोड शो करते हुए सीबीआई दफ्तर पहुंचे।
वहीं, सीबीआई की पूछताछ के विरोध में दिल्ली भर में ‘आप’ के कार्यकर्ताओं विरोध प्रदर्शन किया। सूचना है कि दिल्ली पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे 50 लोगों को डिटेन किया है। इसमें दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय, राज्य सभा सांसद संजय सिंह, विधायक सौरभ भारद्वाज आदि शामिल हैं। सभी को मैदान गढ़ी अप फतेहपुर बेरी ले जाया गया है। दिल्ली पुलिस ने कहा कि संजय सिंह सहित आप कार्यकर्ताओं और प्रमुख नेताओं को कथित रूप से सीआरपीसी की धारा 144 का उल्लंघन करने के आरोप में हिरासत में लिया गया है।
पीएम मोदी की आलोचना
आप विधायक कुलदीप कुमार ने हिरासत में लिए जाने की पुष्टि करते हुए कहा, ‘हम शांतिपूर्ण तरीके से विरोध कर रहे थे लेकिन हमें हिरासत में ले लिया गया।’ दिल्ली सरकार में पर्यावरण मंत्री राय ने कहा कि पुलिस उन्हें अपनी कार में ले जा रही है। राय ने ट्वीट कर कहा, “मोदी जी की गुंडागर्दी चरम पर है… मैं बिना किसी की मदद के चल नहीं सकता लेकिन पुलिस ने मेरी कार को चारों तरफ से घेर लिया और मेरे साथ चल रहे व्यक्ति को जबरदस्ती नीचे उतारा…, पुलिसकर्मी मेरी कार के अंदर घुस गए और मुझे ले जा रहे हैं। यह गुंडागर्दी की पराकाष्ठा है लेकिन न हम डरेंगे और न झुकेंगे।”
जांच में सहयोगः सिसोदिया
वहीं सीबीआई मुख्यालय पहुंचकर सिसोदिया ने मीडिया से सिर्फ इतना कहा कि जांच में सहयोग कर रहा हूं। इसके अलावा उन्होंने मीडिया के सवालों का कोई जवाब नहीं दिया। उपमुख्यमंत्री रविवार को सीबीआई दफ्तर जाने के लिए अपने घर से पूरे उत्साह के साथ निकले।
यह है आबकारी नीति घोटाला
उल्लेखनीय है कि दिल्ली आबकारी घोटाले में सिसोदिया को मुख्य आरोपित बनाया गया है और सीबीआई ने उन्हें 18 फरवरी को जांच के लिए नोटिस भेजा था। हालांकि, तब सिसोदिया ने दिल्ली बजट में अपनी भूमिका महत्वपूर्ण बताते हुए कुछ समय मांगा था। सिसोदिया ने कहा था कि शिक्षा मंत्री होने के नाते मेरा अभी दिल्ली बजट पर ध्यान देना ज्यादा जरूरी है। सीबीआई मुझे 28 फरवरी के बाद कभी भी बुला सकती हैं, मैंने हमेशा सीबीआई के जांच में सहयोग किया है आगे भी करता रहूंगा।