Delhi: बिजली की दरों में वृद्धि, दिल्ली बीजेपी ने राखी यह मांग

बीजेपी विधायकों ने विधानसभा अध्यक्ष से विधानसभा का सत्र बुलाकर बिजली एवं पानी की कटौती एवं बिलों में लग रहे भारी भरकम पी.पी.ए.सी. एवं अन्य चार्जों पर चर्चा की मांग की।

125

Delhi: दिल्ली बीजेपी (Delhi BJP) द्वारा दिल्ली सरकार (Delhi Government) एवं पावर डिस्कॉमों (Power Discoms) की सांठगांठ से बिजली बिल में उपभोक्ताओं पर लगाये जा रहे अत्याधिक पावर परचेस एग्रीमेंट चार्ज (power purchase agreement charge) (पी.पी.ए.सी.), पेंशन सरचार्ज आदि के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत 16 जुलाई (आज) दिल्ली के बीजेपी विधायकों ने दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष श्री रामनिवास गोयल से भेंट कर इस मुद्दे पर विधानसभा में चर्चा की मांग की।

बीजेपी विधायकों ने विधानसभा अध्यक्ष से विधानसभा का सत्र बुलाकर बिजली एवं पानी की कटौती एवं बिलों में लग रहे भारी भरकम पी.पी.ए.सी. एवं अन्य चार्जों पर चर्चा की मांग की।

यह भी पढ़ें- All-party meeting: जानिये, कर्नाटक सरकार की क्यों की गई निंदा

विधानसभाध्यक्ष से मिलने वाले विधायक
आज विधानसभाध्यक्ष से मिलने वाले विधायकों में उपनेता मोहन सिंह बिष्ट, मुख्य सचेतक अजय महावर, विजेन्द्र गुप्ता, महामंत्री अनिल बाजपेई, जितेन्द्र महाजन एवं अभय वर्मा शामिल थे।

यह भी पढ़ें- Bihar’s Special Status: विशेष दर्जे पर चिराग पासवान ने बिना नाम लिए सहयोगी JDU पर तीखा हमला, जानें क्या कहा

200 यूनिट से अधिक के बिल
दिल्ली बीजेपी के विधायकों ने कहा है दिल्ली के लोग आज बिजली के बिलों में लग रहे सरचार्जों से त्रस्त हैं, आज 200 यूनिट से अधिक के बिल वाले साधारण उपभोक्ताओं को आने वाले बिल का आधे से अधिक हिस्सा पी.पी.ए.सी. आदि सरचार्ज का होता है। एक ओर दिल्ली की जनता बिजली पानी कटौती झेल रही है तो दूसरी ओर बिजली पानी के भारी बिलों की दोहरी मार झेल रही है। भाजपा इसकी कड़ी निंदा करती है।

यह वीडियो भी देखें-

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.