Delhi: अपने ही जाल में फंस गए केजरीवाल? 16 विधायकों के सौदेबाजी के आरोप पर पुलिस ने ऐसे कसा शिंकजा

अपने विरोधियों पर आरोप लगाकर राजनीति चमकाने का कारनामा केजरीवाल कई बार लगा चुके हैं ‌और उनकी किरकिरी भी हो चुकी है। भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, मशहूर वकील और राज्यसभा सदस्य कपिल सिब्बल और उनके बेटे अमित सिब्बल से भी वह माफी मांग चुके हैं।

113

Delhi: दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी को मिली हार से वह दिल्ली की सत्ता से तो बाहर हो गई है। ‌ लेकिन वह नतीजा आने से पहले 16 विधायकों को खरीदने के भाजपा पर आरोप लगाकर अपने ही जाल में फस गई है। अरविंद केजरीवाल ने 16 विधायकों के खरीद फरोख्त का आरोप लगाकर सनसनी फैलाने की नाकाम कोशिश की थी। लेकिन केजरीवाल को इस बार यह महंगा पड़ गया है। ‌ दिल्ली पुलिस ने केजरीवाल पर शिकंजा कस दिया है।

 केजरीवाल की राजनीति का पर्दाफाश
आम आदमी पार्टी के 16 विधायकों को भाजपा क्यों फोन करेगी? ‌ जबकि चुनाव से पहले तमाम सर्वेक्षण भाजपा की सरकार बनाने की संभावना जाता रहे थे। ‌ फिर केजरीवाल ने एक मोबाइल नंबर जारी करके अपने 16 विधायकों को खरीदने का आरोप लगाकर क्या हासिल कर लिया। ‌विधायकों को 15 करोड़ ही ऑफर क्यों किए गए? सभी विधायकों ने एक जैसी भाषा का इस्तेमाल किया। यह किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। केजरीवाल के इस फिल्मी कहानी के मुख्य किरदार हैं।

पुलिस कर रही है जांच
मंगोलपुरी विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार राकेश जाटव 6000 वोटो से हार गए। ‌ लेकिन उन्होंने भी आरोप लगाया कि उन्हें भाजपा खरीदना चाहती है। ‌ सुल्तानपुर माजरा से मुकेश अहलावत , करोलबाग‌ सुरक्षित से विशेष रवि , तिलक नगर से जरनैल सिंह, दिल्ली कैंट से आम आदमी पार्टी विधायक वीरेंद्र सिंह उन 16 विधायकों में शामिल है जिन्होंने भाजपा पर खरीदने का आरोप लगाया है। इसकी जांच दिल्ली पुलिस की एंटी करप्शन ब्रांच कर रही है।
एक साल पहले भी आम आदमी पार्टी ने अपने साथ विधायकों को 25-25 करोड रुपए देने का आरोप भाजपा पर लगाया था। इसकी जांच भी दिल्ली पुलिस कर रही है।

राजनीति चमकाने का कारनामा
अपने विरोधियों पर आरोप लगाकर राजनीति चमकाने का कारनामा केजरीवाल कई बार लगा चुके हैं ‌और उनकी किरकिरी भी हो चुकी है। भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, मशहूर वकील और राज्यसभा सदस्य कपिल सिब्बल और उनके बेटे अमित सिब्बल से भी वह माफी मांग चुके हैं। नितिन गडकरी को उन्होंने पत्र लिखकर माफी मांगी थी। उन्होंने लिखा था- हम दोनों अलग-अलग दलों में है। मैंने आपके बारे में बिना जांच के कुछ आरोप लगाए, जिससे आपको दुख हुआ होगा। इसलिए आपने मेरे खिलाफ मानहानि का केस दायर किया। मुझे आपसे निजी तौर पर कोई दिक्कत नहीं है ।इसलिए मैं आपसे माफी मांगता हूं।

Delhi Assembly Result: केजरीवाल को धूल चटाने वाले भाजपा नेता ने दिल्ली वालों को इस बात के लिए किया आश्वस्त

अकाली दल नेता विक्रम मजीठिया से भी मांगी थी माफी
केजरीवाल ने पंजाब के पूर्व मंत्री और अकाली दल नेता विक्रम मजीठिया से भी माफी मांगी थी ।पंजाब विधानसभा चुनाव 2017 के चुनाव प्रचार के दौरान केजरीवाल ने मजीठिया पर ड्रग्स के धंधे में शामिल होने जैसे गंभीर आरोप लगाए थे। साथ उन्होंने पंजाब में आपकी सरकार बनने पर मजीठिया को सलाखों के पीछे भेजने तक की बात कही थी, लेकिन कोर्ट में अरविंद केजरीवाल ने विक्रम से माफी मांग ली।

दिल्ली पुलिस ने मांगे 16 विधायकों के नाम
मंगोलपुरी विधानसभा क्षेत्र से राकेश जाटव, सुल्तानपुर माजरा से मुकेश अहलावत, जरनैल सिंह और वीरेंद्र सिंह आदि के नाम शामिल है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.