Delhi Liquor Policy Case: अदालत ने बढ़ाई केजरीवाल की ईडी रिमांड, टूट की कगार पर पहुंची आम आदमी पार्टी

दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने साफ कर दिया है की दिल्ली की सरकार जेल से नहीं चलेगी। दिल्ली बीजेपी ने भी अरविंद केजरीवाल के खिलाफ सड़कों पर प्रदर्शन शुरू कर दिया है यानी केजरीवाल को उसकी भाषा में जवाब देने की पूरी तैयारी हो गई है।

193

Delhi Liquor Policy Case: आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री दिल्ली के शराब नीति के घोटाले (Delhi Liquor Policy Case) में गिरफ्तार मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की ईडी की रिमांड (ED remand) चार दिनों के लिए बढा दी (extended for four days) है। कानून को ठेंगा दिखाने और कानून को धमकाने में आम आदमी पार्टी कोई कसर नहीं छोड़ रही है। लेकिन उसका प्रत्येक दांव उल्टा पड़ रहा है। अरविंद केजरीवाल ने अपनी पत्नी सुनीता केजरीवाल को बागडोर सौपने का मन बना लिया है इसके विरोध में आप पार्टी दो फाड़ होने के कागार पर है।

नहीं चलेगी जेल से सरकार
दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने साफ कर दिया है की दिल्ली की सरकार जेल से नहीं चलेगी। दिल्ली बीजेपी ने भी अरविंद केजरीवाल के खिलाफ सड़कों पर प्रदर्शन शुरू कर दिया है यानी केजरीवाल को उसकी भाषा में जवाब देने की पूरी तैयारी हो गई है। कानून भले ही जेल से सरकार चलाने के मसले पर मौन है लेकिन व्यवहारी दिक्कतों को लेकर अरविंद काजल जेल से सरकार नहीं चला सकते।।

यह भी पढ़ें- Cash-For-Query Case: विदेशी मुद्रा मामले में ईडी के तीसरे समन पर भी नहीं पेश होंगी महुआ मोइत्रा, इन कार्यक्रमों में लेंगी हिस्सा

जेल में रहते हुए सरकार चला सकते हैं इस पर क्या कहता है कानून?
दिल्ली एक्साइज पॉलिसी मामले में परिवर्तन निदेशालय ईडी की हिरासत के दौरान ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दो आधिकारिक निर्देश जारी किए थे अरविंद केजरीवाल को ईडी ने 21 मार्च को गिरफ्तार किया था और वह 1 अप्रैल तक ईडी की हिरासत में है। अरविंद केजरीवाल के गिरफ्तारी के बाद दिल्ली सरकार में मंत्री अतिशी ने कहा कि वह दिल्ली के मुख्यमंत्री बने रहेंगे।

यह भी पढ़ें- Lok Sabha Elections 2024: अभिनेता से नेता बने 6 बार के BJD सांसद भाजपा में हुए शामिल

केजरीवाल क्यों नहीं दे रहे इस्तीफा?
पिछले साल दिसंबर में आम आदमी पार्टी ने मैं भी केजरीवाल नाम से एक हस्ताक्षर अभियान चलाया था जिसमें सवाल पूछा गया था की क्या केजरीवाल को गिरफ्तारी देने की सूरत में इस्तीफा दे देना चाहिए या जेल से सरकार चलानी चाहिए। इससे पहले मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन ने भी अपने पद से इस्तीफा दिया था। लेकिन केजरीवाल क्यों नहीं इस्तीफा दे रहे हैं संविधान विशेषज्ञों का कहना है कि अरविंद केजरीवाल को जेल से अपना काम जारी रखने में कोई कानूनी बाधा नहीं है हिरासत में व्यक्ति को पद में नहीं हटाया जा सकता लेकिन एक बार अपराध सिद्ध हो जाने पर वह किसी संवैधानिक पद पर बने रहने के लिए अयोग्य घोषित हो जाता है कानून भले ही इस मुद्दे पर खामोश हो लेकिन देश में जेल से सरकार चलाई जाने का कोई पहला उदाहरण नहीं है। लेकिन यह मामला नैतिकता से जुड़ा हुआ है। मनोज तिवारी ने हिंदुस्तान पोस्ट से कहा कि सरकार कभी जेल से नहीं चलती जेल से गैंग चला सकते हो सरकार नहीं सरकार तो भारत के संविधान के तहत एक नियम के तहत चलती है।

यह भी पढ़ें- Sino Indian Talk: LAC से सेना हटाने को लेकर भारत-चीन में हुई अहम बैठक, अब तक नहीं निकला कोई ठोस नतीजा

आम आदमी पार्टी टूट जाएगी?
आम आदमी पार्टी के लोकसभा सांसद सुशील कुमार रिंकू ने बीजेपी ज्वाइन कर ली है सुशील कुमार रिंकू आम आदमी पार्टी के एकमात्र लोकसभा सांसद थे।
साथ ही आम आदमी पार्टी के एक विधायक भी बीजेपी में शामिल हो गए हैं। अभी तक आप पार्टी आरोप लगाते रहे हैं कि बीजेपी लोटस अभियान के तहत आम आदमी पार्टी को तोड़ना चाहती है लेकिन अब शराब घोटाले का सच सामने आने पर आम आदमी पार्टी में पलायन शुरू हो गया है।

यह भी देखें-

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.