दिल्ली शराब घोटाला: आप के इस नेता पर भी ईडी का शिकंजा

दिल्ली शराब घोटाला मामले में आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा का नाम सामने आया है।

219

दिल्ली शराब घोटाला (Delhi Liquor Scam) मामले में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। दिल्ली आबकारी नीति मामले में प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) द्वारा एक पूरक आरोप पत्र दायर किया गया है। इस चार्जशीट (Chargesheet) में दिल्ली शराब घोटाले की जांच की आंच अब आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा (Rajya Sabha MP Raghav Chadha) तक पहुंचती दिख रही है।

अब आबकारी नीति के मामले में आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा का नाम सामने आया है। ईडी की चार्जशीट के मुताबिक मनीष सिसोदिया के निजी सहायक सी अरविंद ने अपने बयान में राघव चड्ढा का नाम लिया है। चार्जशीट के मुताबिक, सी अरविंद ने अपने बयान में कहा कि डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के आवास पर एक बैठक हुई थी जिसमें राघव चड्ढा, आबकारी आयुक्त पंजाब, आबकारी अधिकारी और विजय नायर मौजूद थे। चार्जशीट में राघव चड्ढा का नाम है। हालांकि, आरोपी के तौर पर किसी का नाम नहीं है।

प्रवर्तन निदेशालय ने चार्जशीट में कहा है कि विजय नायर ने अरुण पिल्लई, अभिषेक बोइनपल्ली और बुच्ची बाबू के साथ जूम कॉल की व्यवस्था की थी। इसमें कहा गया है कि विजय नायर आम आदमी पार्टी के अहम सदस्य थे और आबकारी नीति का संचालन कर रहे थे।

देखें यह वीडियो- नौ वर्षों में बदली देश की तस्वीर – सीएम योगी

चार्जशीट में तेलंगाना के सीएम केसीआर की बेटी का जिक्र
प्रवर्तन निदेशालय द्वारा दायर चार्जशीट में दावा किया गया है कि दिल्ली की नई आबकारी नीति अरविंद केजरीवाल के दिमाग की उपज थी। इसके साथ ही चार्जशीट में तेलंगाना के सीएम केसीआर की बेटी कविता का भी जिक्र है। चार्जशीट में कहा गया है कि आबकारी नीति बनने और लागू होने के बाद के कविता ने विजय नायर के साथ कई बैठकें की थीं।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.