Delhi Politics: दिल्ली के रण के लिए भाजपा का मास्टर प्लान, इन आरक्षित सीटों पर फोकस

कांग्रेस और आम आदमी पार्टी की कभी दोस्ती , कभी एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप की बौछार से दिल्ली की जनता आई तंग

107

Delhi Politics: दिल्ली (Delhi) में अगले साल फरवरी में होने वाले विधानसभा चुनावों (Assembly elections) के लिए भाजपा (BJP) ने खास प्लान बनाया है। एक तरफ 10 सीटों पर कम अंतर से जीतने वाली सीटों पर फोकस किया जा रहा है।

भाजपा ने दिल्ली में सत्ता के वनवास को खत्म करने के लिए 12 आरक्षित सीटों को जीतने के लिए झुग्गी बस्तियों में सदस्यता अभियान चलाया है। दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों में से 12 रिजर्व सीटों को जीतने के भाजपा के लिए एक चुनौती है ।

यह भी पढ़ें- Ind vs NZ 1st Test: तीसरे दिन के आखिरी गेंद पर आउट हुए विराट कोहली, न्यूजीलैंड को 125 रन की बढ़त

स्थानीय मुद्दों पर लड़ेगी चुनाव
भाजपा ने पिछला चुनाव नागरिकता संशोधन अधिनियम , राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर और राम मंदिर पर ध्यान केंद्रित किया था । इस बार स्थानीय मुद्दे बिजली, पानी, सड़क और स्वच्छता को भाजपा प्रमुखता से उठा रही है । केजरीवाल शासन की विफलता को दिल्ली में घर -घर जाकर बता रही है ।

यह भी पढ़ें- Waqf JPC: विपक्षी सांसदों ने जेपीसी प्रमुख को दी धमकी? तेजस्वी सूर्या का बड़ा दावा

दिल्ली की 12 आरक्षित सीटों पर फोकस
दिल्ली विधानसभा चुनाव में वर्ष 1993 से लेकर वर्ष 2020 तक हुए सात बार के विधानसभा चुनाव में आरक्षित विधानसभा सीटों का अहम रोल रहा है ।जिस किसी भी राजनीतिक दल ने चुनाव में सुरक्षित सीटों पर ज्यादा विजय पताका फहराई है। भाजपा 1998, 2015 और 2020 में हुए विधानसभा चुनावों में आरक्षित सीटों में से किसी एक विधानसभा सीट को जीतने में भी सफल नहीं हो सकी है। ऐसे में इन सीटों को जितना बीजेपी के लिए बेहद जरूरी है। ये सीटे है। बवाना, सुल्तानपुरी माजरा , मंगोलपुरी ,मादीपुर, करोल बाग ,पटेल नगर, देवली, अंबेडकर नगर, त्रिलोकपुरी, कोण्डली, सीमापुरी और गोकुलपुरी शामिल है ।

यह भी पढ़ें- Baba Siddique Murder: पांच और आरोपियों की गिरफ्तारी! जानिये, अब तक कितने आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे

आम आदमी पार्टी सरकार की सत्ता विरोधी लहर
दिल्ली की सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी के नेता शराब घोटाले और भ्रष्टाचार के मामलों में जेल जा चुके है और अभी जमानत पर बाहर है। दिल्ली की जनता समस्याओं से जूझ रही है। कई इलाकों में गर्मियों में पीने के पानी की गंभीर समस्या बनी रहती है। मोहल्ला क्लीनिकों में अव्यवस्था, टूटी सड़कें, सड़कों पर अतिक्रमण ने लोगों का जीना दुश्वार कर दिया है।

यह भी पढ़ें- Ind vs NZ 1st Test: तीसरे दिन के आखिरी गेंद पर आउट हुए विराट कोहली, न्यूजीलैंड को 125 रन की बढ़त

कांग्रेस और आप पार्टी के बेमेल गठबंधन पर प्रहार
कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने लोकसभा चुनाव मिलकर लड़ा था। लेकिन दोनों की पार्टियों को दिल्ली की जनता ने नकार दिया था। भाजपा ने दिल्ली की सातों सीटों पर विजय हासिल की थी। लेकिन अब कांग्रेस और आम आदमी पार्टी एक दूसरे के खिलाफ लड़ रहे है । ऐसे में भाजपा जनता के सामने दोनों दलों की हकीकत को जनता के सामने रख रही है।

यह वीडियो भी देखें-

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.