Delhi Politics: दिल्ली में केजरीवाल की बोलती बंद, अब पंजाब में करेंगे यह काम

5 फरवरी के विधानसभा चुनाव में अपनी नई दिल्ली सीट से हारने वाले केजरीवाल ने खुद को पार्टी से जुड़ी गतिविधियों तक ही सीमित कर लिया है। केजरीवाल ने कोई सार्वजनिक उपस्थिति नहीं दर्ज कराई है। 

136

Delhi Politics: दिल्ली (Delhi) की जनता ने आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की बोलती बंद करा दी। दिल्ली विधानसभा चुनावों (Delhi Assembly Elections) में करारी हार के बाद ‌ अरविंद केजरीवाल गहरे सदमे में है।

5 फरवरी के विधानसभा चुनाव में अपनी नई दिल्ली सीट से हारने वाले केजरीवाल ने खुद को पार्टी से जुड़ी गतिविधियों तक ही सीमित कर लिया है। केजरीवाल ने कोई सार्वजनिक उपस्थिति नहीं दर्ज कराई है।

यह भी पढ़ें- Supreme Court: किसी को ‘मियां-टीयां’ या ‘पाकिस्तानी’ कहना अपराध नहीं, जानें सुप्रीम कोर्ट ने ऐसा क्यों कहा

5 मार्च से 15 मार्च तक पंजाब के होशियारपुर में करेंगे विपश्यना
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल होशियारपुर के एक केंद्र में विपश्यना साधना में शामिल होगी। पंजाब के होशियारपुर जिले के आनंदगढ़ स्थित धम्म धज विपश्यना केंद्र में 10 दिनों तक रहेंगे। इससे पहले भी जब दिल्ली के शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय का समन मिला था वे विपश्यना के लिए 10 दिनों के लिए पंजाब इसी केन्द्र में चले गए थे।

यह भी पढ़ें- Champions Trophy Ind vs Aus: ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का किया फैसला

कैग रिपोर्ट जारी होने के बाद केजरीवाल हो गए मौन
एक तरफ केजरीवाल के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामलों में शिकंजा कसता जा रहा है। दूसरी और पंजाब में भी आम आदमी पार्टी में मुख्यमंत्री भगवंत मान के खिलाफ असंतोष बढ़ रहा है। ‌ राजनीतिक चर्चा तो यह भी है कि आम आदमी पार्टी के कई विधायक कांग्रेस के संपर्क में है। केजरीवाल की पार्टी दिल्ली में केवल 22 सीटें जीत पाई। सौरभ भारद्वाज, सत्येंद्र जैन ,सोमनाथ भारती और मनीष सिसोदिया चुनाव हार चुके हैं।

यह भी पढ़ें- Bihar: विधानसभा चुनाव से पहले फिर भाजपा अध्यक्ष चुने गए दिलीप जायसवाल, जानें कौन हैं वो

भाजपा ने कसा तंज; कहां जेल में काफी वक्त मिलेगा
दिल्ली सरकार के मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि केजरीवाल को कही जाने की जरूरत नहीं, जेल में विपश्यना के लिए काफी समय मिलेगा। मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि केजरीवाल अब देश में कहीं नहीं जा सकते हैं । क्योंकि उन्हें सरकारी पैसे पर हवाई यात्रा नहीं मिलेगी। उनका दावा है कि जब एक बार कैग पर विधानसभा की लोक लेखा समिति की रिपोर्ट आ जाएगी और मामले तेज हो जाएंगे तो उन्हें जेल में विपश्यना के लिए काफी समय मिल जाएगा।

यह भी पढ़ें- PM Modi at Vantara: अनंत अंबानी के वनतारा में दिखा पीएम मोदी का पशु प्रेम, यहां देखें वीडियो

क्या है विपश्यना?
विपश्यना एक प्राचीन भारतीय ध्यान पद्धति है इसका शाब्दिक अर्थ होता है देख कर लौटना। यह एक मानसिक व्यायाम है, जो मन और शरीर दोनों के लिए फायदेमंद है। विपश्यना में तनाव और अवसाद से मुक्ति मिलती है।केजरीवाल इससे पहले भी धर्मकोट, नागपुर और बेंगलुरु में कई विपश्यना छात्रों में जा चुके हैं।

यह वीडियो भी देखें-

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.