Delhi Politics: प्रधानमंत्री (Prime Minister) नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने कहा कि दिल्ली (Delhi) को विकसित भारत (India) की राजधानी के रूप में विकसित करना है और दिल्ली का विकास भाजपा ही कर सकती है। अब दिल्ली में एक ही आवाज़ गूंज रही है- आप-दा नहीं सहेंगे, बदल के रहेंगे।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 05 जनवरी (रविवार) को दिल्ली के जापानी पार्क में आयोजित भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की परिवर्तन रैली को संबोधित कर रहे थे।
The BJP is devoted to working tirelessly for Delhi’s progress. Addressing a rally in Rohini. https://t.co/o9ajYdMSgJ
— Narendra Modi (@narendramodi) January 5, 2025
यह भी पढ़ें- Accident: किश्तवाड़ में वाहन खाई में गिरा, चार लोगों की मौत और दो लापता
भविष्य के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण
प्रधानमंत्री ने जनसभा में कहा कि अब आने वाले 25 साल भारत और दिल्ली के भविष्य के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। यह 25 साल भारत को विकसित राष्ट्र बनते हुए देखेंगे। उन्होंने कहा कि जल्द भारत दुनिया की तीसरी बड़ी आर्थिक ताकत बनेगा। उस गौरवशाली यात्रा में देश की राजधानी का कदम से कदम मिलाकर चलना बहुत जरूरी है। हमें अपनी दिल्ली को भारत की राजधानी के रूप में विकसित करना है।
यह भी पढ़ें- Namo Bharat Train: आनंद विहार और न्यू अशोक नगर से चलेगी नमो भारत ट्रेन, प्रधानमंत्री मोदी ने किया उद्घाटन
‘आप-दा’ से कम नहीं
प्रधानमंत्री मोदी ने आम आदमी पार्टी (आआपा) के नेतृत्व वाली सरकार को आपदा की संज्ञा देते हुए कहा कि दिल्ली को इस आपदा से मुक्ति दिलाना बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि दिल्ली और आपके बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए मैं दिल्लीवासियों से अनुरोध करने आया हूं कि आप भाजपा को एक अवसर प्रदान करें। पिछले 10 साल में दिल्ली ने एक ऐसी राज्य सरकार देखी है, जो किसी ‘आप-दा’ से कम नहीं है। उन्होंने कहा कि यह एहसास आज दिल्ली वालों को अच्छे से हो चुका है। इसलिए अब दिल्ली में एक ही आवाज़ गूंज रही है- ‘आप-दा नहीं सहेंगे, बदल के रहेंगे।’
यह भी पढ़ें- Madhya Pradesh: आयकर विभाग की छापेमारी से हड़कंप, पूर्व भाजपा विधायक के तीन ठिकानों पर छापेमारी
फ्लैट की चाबी देने का जिक्र
प्रधानमंत्री ने दो दिन पहले अशोक विहार में झुग्गी झोपड़ी वालों को फ्लैट की चाबी देने का जिक्र करते हुए कहा कि भाजपा कार्यकर्ता स्वाभिमान अपार्टमेंट की फोटो लेकर के जनता के बीच जाएं और उन्हें जहां झुग्गी वहीं मकान की मोदी की गारंटी दें।
यह वीडियो भी देखें-
Join Our WhatsApp Community