Delhi Pollution: आप की सरकार आने के बाद सीएम आतिशी के पंजाब पर बदले सूर, दिल्ली प्रदूषण के लिए इन राज्यों को ठहराया जिम्मेदार

32

Delhi Pollution: पिछले एक दशक में दिल्ली (Delhi) में धूंध और प्रदुषण (smog and pollution) बेहद बढ़ा है। इस बढ़ते प्रदुषण से दिल्ली वालों को गैस चैम्बर जैसे स्थिति का सामना करना पद रहा है।

इस एक दशक में देश की राजधानी में बढ़ते प्रदूषण के साथ इस पर राजनीती भी खूब हुई है। हर साल जैसे ही दिल्ली में सर्दी दस्तक देती है, पूरी दिल्ली- एनसीआर जहरीले धूंध के चादर में ढक जाती है। सवाल यह उठता है कि इस प्रदूषण का जिम्मेदार कौन है?

यह भी पढ़ें- Assembly Elections: हेमंत सोरेन ने झारखंड की जनता को थमाया खाली झोला, मोदी ने…! हिमंता बिस्वा सरमा का झामुमो सरकार पर हमला

सरकार पर जिम्मेदारी थोप
पिछले सालों में दिल्ली की पहले अरविंद केजरीवाल और अब आतिशी के नेतृत्व वाली सरकार ने इसके लिए समय- समय पर सुविधानुसार कभी पंजाब की पराली तो कभी दिवाली पर और कभी केंद्र सरकार पर इसकी जिम्मेदारी थोप दी है। दिल्ली में वायु की गुणवत्ता इस साल भी रिकॉर्ड निम्न स्तर पर पहुंच गई है, और जिम्मेदारी को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू है।

यह भी पढ़ें- Lawrence Bishnoi gang: लाॅरेंस बिश्नोई गैंग ने यूट्यूबर सौरभ जोशी से मांगी दाे करोड़ की रंगदारी, मामला दर्ज

आप के सूर बदल गए
मुख्यमंत्री आतिशी ने सरकार के बाचवा में इस बार भी वही बातें दोहराई हैं और प्रदूषण के लिए पराली के जलाने को जिम्मेदार ठहराया है। लेकिन पिछले सालों के विपरीत आतिशी ने एक नया रुख अपनाया है, जिसमें उन्होंने राजस्थान, हरियाणा और उत्तर प्रदेश को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया हैं। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया है कि सिर्फ दिल्ली नहीं पूरे उत्तर भारत में वायु की गुणवत्ता बेहद ख़राब है और केंद्र सरकार इसके लिए जिम्मेदार है। ध्यान देने वाली बात है कि 2022 में पंजाब में आप की सरकार बनने के बाद से आप के सूर बदल गए हैं। पहले जहां वह पंजाब में पराली जलाने का आरोप लगाती थी, वहीं अब उसका कहना है कि पंजाब में अब पराली कम जलाई जा रही है।

यह भी पढ़ें- Kailash Gahlot: केजरीवाल को बड़ा झटका, दिल्ली के पूर्व मंत्री भाजपा में शामिल

पंजाब में पराली जिम्मेदार
शोसल मीडिया पार एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि जहां पहले 2018 में तब के दिल्ली के मुखयमंत्री अरविंद केजरीवाल सिर्फ पंजाब के जलते पराली को दिल्ली के प्रदूषण का कारण बता रहें हैं, वहीं वो हरियाण के एक जिले अम्बाला के प्रदूषण में योगदान का जिक्र करते हैं। 1 नवंबर 2018 को टाइम्स ऑफ़ इंडिया की एक रिपोर्ट का शीर्षक है , “दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के लिए पंजाब में पराली जलाना पूरी तरह से जिम्मेदार: केजरीवाल”। इस रिपोर्ट में अख़बार ने केजरीवाल को कोट किया गया है।

यह भी पढ़ें-  Manipur violence: केंद्र ने हिंसा पर उठाया बड़ा कदम, तीन मामले एनआईए को सौंपा

बठिंडा और अमृतसर सहित पंजाब
केजरीवाल ने यहां मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, “यह सैटेलाइट से ली गई तस्वीर है…आप लाल धब्बे देख सकते हैं, जो बठिंडा और अमृतसर सहित पंजाब के कई हिस्सों में पराली जलाने का संकेत देते हैं…इससे अधिक वैज्ञानिक प्रमाण कोई और नहीं हो सकता।”

यह वीडियो भी देखें-

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.