Delhi: आतिशी का इस्तीफा स्वीकार करते हुए एलजी सक्सेना ने क्यों कहा: ‘यमुना के श्राप…’

आतिशी से मुलाकात के दौरान एलजी सक्सेना ने वायु प्रदूषण को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का रवैया बदलने का भी जिक्र किया।

76

Delhi: दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना (VK Saxena) ने रविवार को पूर्व सीएम आतिशी (Atishi) से कहा कि आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) (आप) यमुना नदी (Yamuna river) को साफ करने में विफल रही, जिसकी वजह से सरकार गिर गई।

सूत्रों के मुताबिक, उन्होंने आतिशी से कहा, ‘आपको यमुना मैया का श्राप लगा है’, जब वह चुनावी हार के बाद अपना इस्तीफा देने राज निवास पहुंचीं। एलजी ने कहा कि आप सरकार को यमुना की सफाई के लिए सक्रिय कदम उठाने चाहिए थे।

यह भी पढ़ें- Ind vs Eng: मैदान पर चढ़ा रोहित का पारा, किस खिलाडी को बोले, ‘दिमाग किधर है तेरा?’

वायु प्रदूषण को लेकर आरोप-प्रत्यारोप
आतिशी से मुलाकात के दौरान एलजी सक्सेना ने वायु प्रदूषण को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का रवैया बदलने का भी जिक्र किया। एलजी सक्सेना ने कहा कि उन्होंने वायु प्रदूषण कम करने के लिए रचनात्मक कदम उठाने के लिए कई पत्र लिखे लेकिन कोई ठोस नतीजा नहीं निकला।

यह भी पढ़ें- Pariksha Pe Charcha: प्रधानमंत्री मोदी ने विद्यार्थियों से की परीक्षा पे चर्चा, जानें क्या हुई बात

आतिशी का इस्तीफा
दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) की करारी हार के बाद मुख्यमंत्री आतिशी ने रविवार को उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना को अपना इस्तीफा सौंप दिया। यह कदम ऐसे समय उठाया गया है जब भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 70 में से 48 सीटें जीतकर निर्णायक जीत हासिल की है, जिससे राजधानी में आप का एक दशक पुराना शासन खत्म हो गया है।

यह वीडियो भी देखें-

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.